BHOPAL NEWS - सस्पेंडेड आरटीओ जितेंद्र शर्मा के समर्थन में अघोषित काम बंद हड़ताल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड किए जाने के खिलाफ अघोषित काम बंद हड़ताल कर दी है। इस हड़ताल का आज तीसरा दिन था। कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है परंतु ना तो वह कोई प्रदर्शन कर रहे हैं और ना ही उनका कोई नेता है। एक सामाजिक कार्यकर्ता को उन्होंने अपना चेहरा बनाया है। इधर डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर्स ने भी जितेंद्र शर्मा के स्थान पर किसी दूसरे अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। 

जितेंद्र शर्मा के समर्थन में RTO का सिस्टम जाम

अघोषित हड़ताल के कारण भोपाल आरटीओ कार्यालय में पिछले तीन दिनों से सभी कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। सैकडों आवेदक आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। आरटीओ में प्रतिदिन औसतन 150 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं, जबकि 200 से ज्यादा लाइसेंस रिन्यू किए जाते हैं। इसके अलावा गाड़ियों के ट्रांसफर के करीब 200 मामले, परमिट से जुड़े 200 आवेदन और आरसी रिन्युअल के लगभग 200 काम हर दिन होते हैं। लेकिन आरटीओ के निलंबन के बाद से यह पूरा सिस्टम जाम कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों कार्यालय में उपस्थित है परंतु काम नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन प्राप्त है। इसलिए कोई जनता की बात नहीं।

लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों पर संकट

पिछले दो दिनों में करीब 50 ऐसे आवेदक हैं जिनका लर्निंग लाइसेंस स्थायी लाइसेंस में बदलने की समय-सीमा 13, 14 और 15 मई को खत्म हो रही थी। अब इन आवेदकों को दोबारा पूरे प्रोसेस से गुजरना पड़ सकता है। विभाग से उन्हें कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिला है, जिससे वे असमंजस की स्थिति में हैं।

आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड क्यों किया था

12 मई की शाम भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक स्कूल बस ने 8 वाहनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक इंटर्नशिप कर रही महिला डॉक्टर की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल हुए थे। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जांच में सामने आया कि बस की फिटनेस 5 महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी और बीमा भी नहीं था। भोपाल समाचार द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद संभाग आयुक्त संदीप सिंह ने प्रथम दृष्टया क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की लापरवाही मानते हुए उसी दिन आरटीओ जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया। 

ऊपर वाले भी शर्मा जी के साथ हैं, नई नियुक्ति नहीं की

आरटीओ के निलंबन को तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी अन्य अधिकारी की अस्थाई नियुक्ति नहीं की गई है। इससे न केवल आवेदक बल्कि ड्राइविंग स्कूल संचालक, एजेंट और वाहन डीलर भी प्रभावित हैं। कार्यालय परिसर में रोजाना सैकड़ों लोग लौटाए जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि विभाग जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि आम जनता को राहत मिल सके और कार्यालय की नियमित कार्यप्रणाली बहाल की जा सके।

सामाजिक कार्यकर्ता, आरटीओ की अवैध हड़ताल का चेहरा

कार्यालय में काम बंद कर दिया गया है परंतु ना तो कोई प्रदर्शन है और ना ही कोई मांग पत्र। बस पब्लिक को परेशान किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश अग्रवाल परिवहन विभाग वालों का मैसेज सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, संभागायुक्त, भोपाल व परिवहन आयुक्त, ग्वालियर को पत्र लिखकर ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बाणगंगा हादसे में केवल ड्राइवर या आरटीओ ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस और स्कूल प्रबंधन भी बराबर के दोषी हैं।

केवल आरटीओ को सस्पेंड क्यों किया, ट्रैफिक पुलिस वालों को भी करो

प्रकाश अग्रवाल ने सवाल उठाया कि ऐसी अनफिट बसें आखिर शहर में धड़ल्ले से कैसे चल रही हैं, और ट्रैफिक पुलिस ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने मांग की है कि दोषी स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द की जाए और पीड़ितों को स्कूल संचालक से क्षतिपूर्ति दिलवाने के लिए स्पष्ट नियम बनाए जाएं। साथ ही, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी जिम्मेदार हों, उन पर कठोर कार्रवाई हो केवल आरटीओ को सस्पेंड करके खानापूर्ति न की जाए। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!