ANMTST SYLLABUS 2025 - महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम, यहां से डाउनलोड करें

Madhya Pradesh government के विभिन्न विभागों के लिए Madhya Pradesh Employee Selection Board Bhopal द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा ANMTST 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदनफार्म ,रूल बुक एवं परीक्षा तिथि, परीक्षा शुल्क सिलेबस एवं अन्य सभी इंर्पोटेंट अपडेट्स जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 15 MAY 2025 से आवेदन शुरू हो रहे हैं। यहां क्लिक करके इसके बारे में विस्तृत समाचार पढ़ सकते हैं एवं सभी आवश्यक जानकारी के लिए डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

MPESB ANMTST EXAM 2025 SYLLABUS

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए रूलबुक जारी की गई है। इस रूलबुक के पेज नंबर 27 से 33 तक ANMTST 2025 परीक्षा का सिलेबस डिटेल में दिया गया है। इस परीक्षा में कुल पांच विषय शामिल होंगे-
1.भौतिक शास्त्र(PHYSICS),
2.रसायन शास्त्र(CHEMISTRY),
3.जीव विज्ञान(BIOLOGY),
4.इंग्लिश(ENGLISH) एवं
5.सामान्य ज्ञान(GENERAL KNOWLEDGE)

ANMTST 2025 GENERAL ENGLISH DETAILED SYLLABUS

1. Reading Comprehension
2. Vocabulary items including synonyms and antonyms, word formation, Prefixes, Suffixes.
3. Grammar and usage: (a) Articles and determiners. (b) Agreement between the subject and
the verb. (c) Time and tenses. (d) Prepositions and phrasal verbs (e) Auxiliaries including
modals.
4. Transformation of sentences. (a) Voices : active and passive. (b) Narration : direct and indirect. (c) Degrees if comparison (d) Sentences types : Affirmative, negative and interrogative
5. Common errors.
6. Spelling (the British pattern of spelling will be followed).

ANMTST 2025 GENERAL KNOWLEDGE DETAILED SYLLABUS

1. समसामियक मामले / राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं घटनाएं ।
2. भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन ।
3. भारतीय व संसार का भूगोल - भारत व संसार का भौतिक सामाजिक आर्थिक भूगोल आदि।
4. भारतीय राजनीति व शासन तंत्र - संविधान, राजनीतिक तंत्र, पंचायती राज, सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं व अधिकार आदि।
5. आर्थिक व सामाजिक विकास ,सतत विकास, गरीबी,समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में पहल आदि
6. पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैविविवधता, मौसम में बदलाव, सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे
7. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद, मध्य प्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति
8. मध्य प्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास

ANMTST 2025 DETAILED SYLLABUS PDF DOWNLOAD LINK

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए रूलबुक जारी की गई है। इस रूलबुक के पेज नंबर 27 से 33 तक ANMTST 2025 परीक्षा का सिलेबस डिटेल में दिया गया है। ANMTST 2025 SYLLABUS PDF डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम 2025

मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम 2025

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम.) प्रशिक्षण चयन परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

विषय : भौतिक शास्त्र

क्रमांक इकाई अध्याय
1 Unit-1 अध्याय 1- वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र- भूमिका, वैद्युत आवेश, चालक तथा विद्युतरोधी, वैद्युत आवेश के मूल गुण, कूलॉम नियम, बहुल आवेशों के बीच बल, विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र रेखाएं, वैद्युत फ्लक्स, वैद्युत द्विध्रुव, एकसमान बाह्रा क्षेत्र में द्विध्रुव, संतत आवेश वितरण गाउस नियम, गाउस नियम के अनुप्रयोग
2 Unit-2 अध्याय 2- स्थिरवैद्युत विभव तथा धारिता - भूमिका, स्थिरवैद्युत विभव, बिंदु आवेश के कारण विभव, वैद्युत द्विध्रुव के कारण विभव, आवेशों के निकाय के कारण विभव, समविभव पृष्ठ, आवेशों के निकाय की स्थितिज उर्जा, बाह्रा क्षेत्र में स्थितिज उर्जा, चालक- स्थिरवैद्युतिकी, परावैद्युत तथा ध्रुवण, संधारित्र तथा धारिता, समांतर पट्टिका संधारित्र, धारिता पर परावैद्युत का प्रभाव, संधारित्रों का संयोजन, संधारित्र में संचित उर्जा
3 Unit-3 अध्याय 3-विद्युत धारा - भूमिका, विद्युत धारा चालक में विद्युत धारा, ओम का नियम इलेक्ट्रोन का अपवाह एवं प्रतिरोधकता का उद्गम, ओम के नियम की सीमाएं, विभिन्न पदार्थों की प्रतिरोधकता, प्रतिरोधकता की ताप पर निर्भरता, विद्युत उर्जा, शक्ति, सेल, विद्युत वाहक बल (emf), आंतरिक प्रतिरोध, श्रेणी तथा पार्श्वक्रम में सेल, किरखोफ के नियम, व्हीटस्टोन सेतु
4 Unit-4 अध्याय 4- गतिमान आवेश और चुंबकत्व - भूमिका, चुंबकीय बल, चुंबकीय क्षेत्र में गति, विद्युत धारा अवयव के कारण चुंबकीय क्षेत्र, बायो-सावर्ट नियम, विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के अक्ष पर चुंबकीय क्षेत्र, ऐम्पियर का परिपथीय नियम, परिनालिका, दो समांतर विद्युत धाराओं के बीच बल- ऐम्पियर, विद्युत धारा पाश पर बल आघूर्ण, चुंबकीय द्विध्रुव, चल कुंडली गैल्वेनोमीटर
अध्याय 5- चुंबकत्व एवं द्रव्य- भूमिका, छड चुबंक, चुंबकत्व एवं गाउस नियम, चुंबकीकरण एवं चुंबकीय तीव्रता, पदार्थों के चुंबकीय गुण
Unit-5 अध्याय 6- वैद्युतचुंबकीय प्रेरण - भूमिका, फैराडे एवं हेनरी के प्रयोग, चुंबकीयफ्लक्स, फैराडे का प्रेरण का नियम, लेंज का नियम तथा उर्जा संरक्षण, गतिक विद्युत वाहक बल, प्रेरकत्व, प्रत्यावर्ती धारा जनित्र
अध्याय 7-प्रत्यावर्ती धारा- भूमिका, प्रतिरोधक पर प्रयुक्त ac वोल्टता ac धारा एवं वोल्टता का घूर्णी सदिश द्वारा निरूपण- कलासमंजक (फेजर्स), प्रेरक पर प्रयुक्त ac वोल्टता, संधारित्र पर प्रयुक्त ac वोल्टता, श्रेणीबद्ध LCR परिपथ पर प्रयुक्तac वोल्टता, ac परिपथों में शक्तिः शक्ति गुणांक ट्रांसफॉर्मर
Unit-6 अध्याय 8- वैद्युतचुंबकीय तरंगे- भूमिका, विस्थापन धारा, वैद्युतचुंबकीय तरंगे, वैद्युतचुंबकीय स्पेक्ट्रम
Unit-7 अध्याय 9- किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र - भूमिका, गोलीय दर्पणों द्वारा प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन पूर्ण आंतरिक परावर्तन गोलीय पृष्ठों तथा लेंसों द्वारा अपवर्तन, प्रिज्म में अपवर्तन, प्रकाशिक यंत्र
अध्याय 10- तरंग प्रकाशिकी- भूमिका, हाइगेंस का सिद्धांत, हाइगेंस सिद्धांत का उपयोग करते हुए समतल तरंगों का अपवर्तन तथा परावर्तन, तरंगों का कला-संबंद्ध तथा कला- असंबद्ध योग, प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण तथा यंग का प्रयोग, विवर्तन, ध्रुवण
Unit-8 अध्याय 11 - विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति- भूमिका, इलेक्टॉन उत्सर्जन, प्रकाश-विद्युत प्रभाव का प्रायोगिक अध्ययन, प्रकाश- विद्युत प्रभाव तथा प्रकाश का तरंग सिद्धांत, आइंस्टाइन का प्रकाश - विद्युत समीकरणः विकिरण का उर्जा क्वांटम, प्रकाश की कणीय प्रकृति: फोटॉन, द्रव्य की तरंग प्रकृति
अध्याय 12- परमाणु- भूमिका, एल्फा कण प्रकीर्णन तथा परमाणु का रदरफोर्ड नाभिकीय मॉडल, परमाण्वीय स्पेक्ट्रम, हाइड्रोजनपरमाणु का बोर का मॉडल, हाइड्रोजनपरमाणु का लाइन स्पेक्ट्रम, बोर के क्वांटमीकरण के द्वितीय अभिगृहित का दे ब्रॉग्ली द्वारा स्पष्टीकरण
Unit-9 अध्याय 13-नाभिक- भूमिका, परमाणु द्रव्यमान एवं नाभिक की संरचना, नाभिक का साइज, द्रव्यमान- उर्जा तथा नाभिकीय बंधन- उर्जा, नाभिकीय बल, रेडियोऐक्टिवता, नाभिकीय उर्जा
Unit-10 अध्याय 14- अर्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी-पदार्थ युक्तियां तथा सरल परिपथ - भूमिका धातुओं चालकों तथा अर्धचालकों का वर्गीकरण नैज अर्धचालक अपद्रव्यी अर्धचालक p-nसंधि अर्धचालकडायोड, संधि डायोड का दिष्टकारी के रूप में अनुप्रयोग

विषय :- रसायन शास्त्र

क्र. इकाई अध्याय
1 Unit-1 विलयन - विलयनों के प्रकार, विलयनों की सांद्रता को व्यक्त करना, विलेयता, द्रवीय विलयनों का वाष्प दाब, आदर्श एवं अनादर्श विलयन, अणुसंख्य गुणधर्म और आण्विक द्रव्यमान की गणना, असामान्य मोलर द्रव्यमान
2 Unit-2 वैद्युतरसायन - वैद्युत रासायनिक सेल, गैल्वैनी सेल, नेर्न्स्ट समीकरण, वैद्युत अपघटनी विलयनों का चालकत्व, वैद्युत अपघटनी सेल एवं वैद्युत अपघटन, बैटरियां, ईधन सेल, संक्षारण
3 Unit-3 रासायनिक बलगतिकी - रासायनिक अभिक्रिया वेग, अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक, समाकलित वेग समीकरण, अभिक्रिया वेग की ताप पर निर्भरता, रासायनिक अभिक्रिया का संघट्ट सिद्धांत
4 Unit-4 d-एवं f- ब्लॉक के तत्व - आवर्त सारणी में स्थिति, d-ब्लॉक तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, संक्रमण तत्वों के सामान्य गुण, संक्रमण तत्वों के कुछ महत्वपूर्ण यौगिक, लैन्थेनॉयड, एक्टिनॉयड, d एवं f - ब्लॉक तत्वों के कुछ अनुप्रयोग
5 Unit-5 उपसहसंयोजन यौगिक - उपसहसंयोजन यौगिकों का वर्नर का सिद्धांत, उपसहसंयोजन यौगिकों से संबंधित कुछ प्रमुख पारिभाषिक शब्द व उनकी परिभाषाएं, उपसहसंयोजन यौगिकों का नामकरण, उपसहसयोंजन यौगिकों में समावयवता, उपसहसंयोजन यौगिकों में आबंधन, धातु कार्बोनिलों में आबंधन, उपसहसंयोजन यौगिकों का महत्व तथा अनुप्रयोग
6 Unit-6 हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन - वर्गीकरण, नामपद्धति, C- X आबंध की प्रकृति, ऐल्किल हैलाइडों के विरचन की विधियां, हैलोएरीनों का विरचन, भौतिक गुण रासायनिक अभिक्रियाएं, पॉलिहैलोजन यौगिक
7 Unit-7 ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर - वर्गीकरण, नामपद्धति, प्रकार्यात्मक समूहों की संरचनाएं, ऐल्कोहॉल तथा फीनॉलों का विरचन, औद्योगिक महत्व के कुछ ऐल्कोहॉल, ईथर
8 Unit-8 ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल - कार्बोनिल यौगिकों का नामकरण एवं संरचना, ऐल्डिहाइडों एवं कीटोनों का विरचन, भौतिक गुणधर्म, रासायनिक अभिक्रियाएं, ऐल्डिहाइडों एवं कीटोनों के उपयोग, कार्बोक्सिलिक समूह की नामपद्धति व संरचना, कार्बोक्सिलिक अम्ल बनाने की विधियां, भौतिक गुण, रासायनिक अभिक्रियाएं, कार्बोक्सिलिक अम्लों के उपयोग
9 Unit-9 ऐमीन - ऐमीनों की संरचना वर्गीकरण नामपद्धति, ऐमीनों का विरचन, भौतिक गुणधर्म, रासायनिक अभिक्रियाएं, डाइएजोनियम लवणों के विरचन की विधि, भौतिक गुण, रासायनिक अभिक्रियाएं, ऐरोमैटिक यौगिकों संश्लेषण में डाइएजो लवणों का महत्व
10 Unit-10 जैव- अणु - कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, एन्जाइम, विटामिन, न्यूक्लीक अम्ल, हार्मोन

विषय :- जीव विज्ञान

क्र. इकाई अध्याय
1 जनन अध्याय-1- पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन
अध्याय-2 - मानव जनन
अध्याय -3- जनन स्वास्थ्य
2 आनुवंशिकी तथा विकास अध्याय-4- वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
अध्याय-5- वंशागति के आणविक आधार
अध्याय-6- विकास
3 मानव कल्याण में जीव विज्ञान अध्याय-7- मानव स्वास्थ्य तथा रोग
अध्याय-8- मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
4 जैव प्रौद्योगिकी अध्याय-9- जैव प्रौद्योगिकी - सिद्धांत व प्रक्रम
अध्याय-10- जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
5 पारिस्थितिकी अध्याय-11-जीव और समष्टियां
अध्याय-12-पारितंत्र
अध्याय-13-जैव-विविधता एवं संरक्षण

4. GENERAL ENGLISH

  1. Reading Comprehension
  2. Vocabulary items including synonyms and antonyms, word formation, Prefixes, Suffixes.
  3. Grammar and usage:
    1. Articles and determiners.
    2. Agreement between the subject and the verb.
    3. Time and tenses.
    4. Prepositions and phrasal verbs
    5. Auxiliaries including modals.
  4. Transformation of sentences.
    1. Voices: active and passive.
    2. Narration direct and indirect.
    3. Degrees if comparison
    4. Sentences types: Affirmative, negative and interrogative
  5. Common errors.
  6. Spelling (the British pattern of spelling will be followed).

5. सामान्य ज्ञान

  1. समसामयिक मामले / राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं ।
  2. भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन ।
  3. भारतीय व संसार का भूगोल - भारत व संसार का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल आदि।
  4. भारतीय राजनीति व शासन तंत्र - संविधान, राजनीतिक तंत्र, पंचायतीराज, सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं व अधिकार आदि।
  5. आर्थिक व सामाजिक विकास- सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्रों में पहले आदि।
  6. पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैवविविधता, मौसम में बदलाव, सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे ।
  7. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद, मध्यप्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति।
  8. मध्यप्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास।

आप अपने ब्राउज़र की प्रिंट सुविधा का उपयोग करके इस पाठ्यक्रम को PDF के रूप में सहेज सकते हैं (फ़ाइल > प्रिंट > PDF में सहेजें)।


विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!