मध्य प्रदेश में ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस अब पूरे 7 दिन चलेगी। पहले यह सप्ताह में 5 दिन चलती थी। इसे 7 दिन करवाने के लिए एक तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया श्रेय ले रहे हैं तो दूसरी तरफ डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने दावा किया है कि यह फैसला उनकी रिपोर्ट पर रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है।
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी: सिंधिया ने 7 दिन करवाई
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय की ओर से 22 मई को सूचना दी गई कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों एवं अनुशंसा के फलस्वरूप भारतीय रेलवे ने अहम निर्णय लेते हुए शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अब सप्ताह के सातों दिन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अब तक सप्ताह में केवल पांच दिन चलाई जा रही थी। इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। यह नई व्यवस्था 26 मई 2025 से प्रभावी होगी।
23 मई को डीआरएम ने सिंधिया का खंडन कर दिया
आज 23 मई को रेलवे की तरफ से आधिकारिक प्रेसनोट जारी हुआ है। इसमें बताया गया है कि, भोपाल मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। इसी क्रम में रेल प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस (भोपाल इंटरसिटी) की सेवा को 5 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाने की घोषणा की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह गाड़ी अभी तक सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर) संचालित होती थी। अब यह गाड़ी दिनांक 26 मई 2025 से ग्वालियर एवं भोपाल दोनों दिशाओं से प्रतिदिन चलाई जाएगी।
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को 7 ON 7 का क्रेडिट किसको
अब भ्रम की स्थिति बन गई है। ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को सप्ताह में 7 दिन नियमित करवाने के लिए किसको क्रेडिट दिया जाना चाहिए। श्री सिंधिया के कार्यालय ने एक दिन पहले प्रेसनोट जारी किया, इसलिए उनका क्लैक बनता है परंतु सिंधिया के प्रेसनोट के बाद रेलवे का प्रेसनोट जारी हुआ। इस हिसाब से रेलवे का प्रेसनोट, सिंधिया के प्रेसनोट का खंडन माना जाना चाहिए।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |