मध्य प्रदेश मौसम - 19 जिले आंधी तूफान की चपेट में, भारी नुकसान हुआ - WEATHER REPORT

आज मध्य प्रदेश का मौसम थोड़ी देर के लिए अचानक बदल गया। 19 जिले आंधी तूफान की चपेट में आ गए। इसके कारण भारी नुकसान हुआ है। कई लोग घायल हुए हैं और तीन से अधिक लोगों की मृत्यु के समाचार हैं। Tikamgarh में आए तूफान में धूल इतनी ज्यादा थी कि आसमान देखना बंद हो गया, अंधेरा छा गया था।  

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - Madhya Pradesh Weather Forecast

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, cyclonic circulation (चक्रवात) और western disturbance (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग में अलर्ट जारी करके लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग 1 तारीख से लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। 

मध्य प्रदेश के किस जिले में क्या हुआ  

  • Narsinghpur जिले के Gotegaon में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। 
  • Vidisha जिले के Ganjbasoda में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक आंधी चली। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हुई।  
  • Itarsi में शाम को धूल भरी आंधी चली। इसके बाद कई इलाकों की बिजली supply बंद कर दी गई। 
  • Panna में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। यहां गेहूं खरीदी केंद्रों पर बाहर रखा गेहूं भीग गया। 
  • Rajgarh जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। Khilchipur में करीब आधे घंटे तक पानी गिरा।  
  • Chhindwara और Seoni में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। 
  • Narmadapuram में सुबह बूंदाबांदी हुई। 
  • Sheopur में बारिश के साथ करीब 15 मिनट तक ओले गिरे। 
  • Ashoknagar और Shivpuri में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।  
  • Shahdol जिले के Sohagpur थाना क्षेत्र के Semariya गांव में 12 साल की नंदिनी बैगा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। नंदिनी अपने नाना-नानी के घर रह रही थी। वह बारिश शुरू होने पर घर के बाहर सूख रहे कपड़े समेटने गई थी। तभी उस पर बिजली गिर गई। 
  • Ashoknagar के Naisarai थाना क्षेत्र के Dungasra गांव में बिजली गिरने से बरगद के पेड़ के नीचे बैठी 58 बकरियों की मौत हो गई। 
  • Khandwa में एक शख्स की heat stroke से मौत हो गई।  
  • Bhopal में शनिवार शाम को धूल भरी आंधी चली।  
  • Vidisha जिले के Ganjbasoda में भी दोपहर में मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।  
  • Narsinghpur के Gotegaon में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां ओले भी गिरे।  
  • Tikamgarh में तेज हवाओं से कई जगहों पर पेड़ गिर गए।  
  • Seoni में शनिवार दोपहर में तेज आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई।  
  • Narmadapuram में सुबह 9 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। 11 बजे धूप निकल आई।  
  • Sheopur में दोपहर में करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के साथ ओले गिरे।  
  • Ashoknagar में करीब 2 बजे के बाद 10 मिनट तक आंधी चली। फिर बूंदाबांदी होने लगी।  
  • Shivpuri में तेज आंधी से दुकानों में नुकसान हुआ।  
  • Raisen में आंधी से शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज के झांकी स्थल की टीन शेड की चादर उड़ गई।  
  • Satna में शनिवार को धूल भरी आंधी चली।  
  • Rajgarh में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।  
  • Vidisha के Sironj में तेज आंधी के चलते पेड़ उखड़ गया।  
  • Sagar जिले के Bina में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां ओले भी गिरे।  
  • Datia में धूल भरी आंधी चली, जिसके बाद सड़कों पर सन्नाटा छा गया।  
  • Sheopur के Karahal में खरीदी केंद्र के बाहर रखा गेहूं बारिश में भीग गया।

आंधी-बारिश के बाद भी गर्मी कम नहीं हुई

शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और ओले गिरने के बीच गर्मी का असर भी देखा गया। Narsinghpur सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। Ratlam में 43.4 डिग्री, Khargone में 42.6 डिग्री, Shajapur में 42.4 डिग्री और Khandwa में पारा 42.1 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो Bhopal में पारा 41.1 डिग्री, Indore में 40.8 डिग्री, Gwalior में 34.1 डिग्री, Ujjain में 41.4 डिग्री और Jabalpur में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। Pachmarhi सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया। Seoni, Chhindwara, Sidhi, Tikamgarh, Raisen और Shivpuri में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।  

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!