MPPSC पास शिवपुरी के सौरभ का झाबुआ में रोड एक्सीडेंट, आकांक्षा और निर्विका की मौत

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा क्लियर कर चुके शिवपुरी के सौरभ गुप्ता झाबुआ में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए। कार में बैठी उनकी पत्नी आकांक्षा और 2 वर्षीय बेटी निर्विका की मृत्यु हो गई जबकि सौरभ और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है। यह एक्सीडेंट दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर खवासा पुलिस चौकी क्षेत्र में शाम करीब 5:30 बजे हुआ। एक्सप्रेस-वे पर एक पत्थर पड़ा हुआ था जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ।

एक्सप्रेस-वे संचालक कंपनी की वजह से एक्सीडेंट हुआ

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले कि करैरा तहसील निवासी सौरभ गुप्ता (39) अपनी पत्नी आकांक्षा (34), बेटे अयांश (8) और बेटी निर्विका (2) के साथ कार से वडोदरा जा रहे थे। कार को सौरभ खुद चला रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां हमेशा हाई स्पीड में ही होती है। एक्सप्रेस-वे इसीलिए बनाए जाते हैं और पब्लिक टोल टैक्स भी इसीलिए देती है परंतु यहां एक्सप्रेस वे का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी की लापरवाही की वजह से सड़क पर पत्थर पड़ा हुआ था। पत्थर से बचने के लिए सौरभ ने अपनी कार को टर्न किया और कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त आकांक्षा बेटी को गोद में लेकर साइड वाली सीट पर बैठी थीं, जबकि बेटा पीछे की सीट पर था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटने के बाद आकांक्षा और बेटी बाहर जा गिरीं, जबकि सौरभ और बेटा कार के अंदर फंसे रह गए।

शिवपुरी की आकांक्षा और 2 वर्षीय निर्विका की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आकांक्षा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल बेटी निर्विका को रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सौरभ और उनके बेटे अयांश को रतलाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सौरभ गुप्ता का MPPSC क्लियर हो गया था

सौरभ के पिता मुरारीलाल गुप्ता, जो खुद रिटायर्ड शिक्षक हैं, ने बताया कि सौरभ वडोदरा की सन फार्मा कंपनी में साइंटिस्ट है। कुछ दिनों की छुट्टी लेकर वह परिवार संग कजिन की शादी में शामिल होने जयपुर आया था। हाल ही में सौरभ का एमपीपीएससी के जरिए ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए चयन हुआ था। उसे 14 मई को भोपाल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा पूरे परिवार पर कहर बनकर टूटा।

परिजनों ने लगाया चोरी का आरोप

मृतका आकांक्षा के परिजनों ने हादसे के बाद सोने के गहनों के गायब होने का आरोप लगाया है। पिता मुरारीलाल ने बताया कि आकांक्षा ने करीब 2 तोला कंगन, तीन अंगूठियां, मंगलसूत्र और बालियां पहन रखी थीं, जो हादसे के बाद नहीं मिले। हालांकि कार से अन्य नकद और सामान सुरक्षित मिला है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

खवासा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई एडमिरल तोमर ने बताया कि हादसे में कार पलटने के कारण डिक्की खुल गई थी, जिससे सामान सड़क पर बिखर गया। घटनास्थल का वीडियो बनाकर दस्तावेजीकरण किया गया है। परिजनों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए गहनों की तलाश और मामले की जांच जारी है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!