इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने घोषित किए एडमिशन टेस्ट सेशन 2025-26 पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लिए जो 25 अप्रैल से 16 मई तक खुले रहेंगे। PGAT-2025 परीक्षा दो खंडों में आयोजित की जाएगी- PGAT-I एवं PGAT-II. PGAT-I दोनों माध्यम में उपलब्ध की जाएगी छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से एग्जाम दे पाएंगे वहीं PGAT-ll सिर्फ ऑफलाइन मोड पर ही आयोजित की जाएगी।
Allahabad University PG Admission Test Registration fee
PGAT-I के लिए
सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के लिए ₹1000/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए ₹500/-
PGAT-II के लिए
सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के लिए ₹1600/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए ₹800/-
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने मन पसंदीदा कोर्स की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान पूर्वक पढ़ें क्योंकि आवेदन के बाद उसमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
Allahabad University Admission Reservation Policy
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भारत सरकार की आरक्षण नीति का पूर्ण पालन करती है जिसमें SC जाति के लिए 15% रिजर्वेशन है ST जाति के लिए7.5 %और OBC 27% रिजर्वेशन है।
यूनिवर्सिटी ने साफ कह दिया है NCC और स्पोर्ट्स कोटा M.Ed ,B.ED और MBA पे लागू नहीं रहे का।
विदेशी नागरिकों को PGAT-2025 में आवेदन अथवा परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध International Students Advisor के माध्यम से अलग प्रक्रिया का पालन करना होगा।
खेल कोटे के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी छात्रों को फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य होगा।
Allahabad University PG Admission Exam Scheme
PGAT में टोटल 300 प्रश्न रहेंगे जिसमें से 150 प्रश्न मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस रहेंगे 50 क्वेश्चन जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश ,जनरल हिंदी, लॉजिकल रीजनिंग और मेंटल एबिलिटी पर रहेंगे।
यह सभी प्रश्न सारे कोर्सों के लिए कंपलसरी रहेंगे शिवाय LLM B.Ed ,M.Ed और MBA को छोड़कर। MBA में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को अलग से आयोजित एक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा।
Allahabad University course name change
M.Sc. कृषि प्राणी विज्ञान एवं कीटविज्ञान अब M.Sc. एग्रीकल्चरल एंटोमोलॉजी नाम से जाना जाएगा।
M.Sc. एप्लाइड जियोलॉजी एवं M.Sc. मटेरियल साइंस की पात्रता में संशोधन किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:-
सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जारी प्रेस नोट डिस्प्ले हो जाएगा ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।