भोपाल नगर निगम में आज उस समय गंभीर स्थिति बन गई जब विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण, बिना सूचना की अनुपस्थिति हो गए। महापौर और स्वयं सांसद महोदय ने उनका फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव तक नहीं किया। यह अनुशासनहीनता और चुने हुए जन्म प्रतिनिधियों के अपमान का मामला है। 
भोपाल की महापौर मालती राय एक्सपोज
राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार सांसद आलोक शर्मा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में जल संसाधन विभाग एवं नगरीय प्रशासन से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। यह देखकर सांसद आलोक शर्मा ने महापौर मालती राय से सवाल पूछा परंतु मालती राय कोई जवाब नहीं दे पाई। सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि मैं भी महापौर रहा हूं। अधिकारियों पर नियंत्रण करना होता है। नगर निगम में ये क्या हो रहा है? आप महापौर है इसका संज्ञान लें। सांसद के जवाब में महापौर मालती राय ने कहा कि निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने हमारा भी फोन नहीं उठाया। हो सकता है, कहीं मीटिंग में होंगे। इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हम भी 10 काम छोड़कर आए है, ऐसे काम नहीं चलेगा।
आज की बैठक में स्मार्ट सिटी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात होनी थी, लेकिन जब कोई भी प्रशासनिक नहीं अधिकारी नहीं आया तो सांसद आलोक शर्मा ने मीटिंग को स्थगित कर दिया। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
  
  
    
  भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें | 
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें | 
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें | 
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें | 
भोपाल सांसद @aloksharmabjp59 अफसरों पर क्यों भड़के @VistaarNews
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) March 29, 2025
pic.twitter.com/DLH4SstV2H
.webp)