TRUMP और MUSK अगले 2 साल तक चांद पर क्या करेंगे, NASA के कार्यवाहक प्रशासक का बयान पढ़िए

Bhopal Samachar
0
EARTH से ज्यादा SPACE में रुचि रखने वाले ELON MUSK का वह मिशन शुरू हो गया है, जिसके लिए उन्होंने शायद DONALD TRUMP को सपोर्ट किया था। NASA के IM-2 मिशन को SpaceX Falcon 9 Rocket के माध्यम से लिफ्ट किया गया। यदि सब कुछ सही रहा तो यह मिशन अगले 2 साल बाद ELON MUSK को उनकी लाइफ के सबसे बड़े सपने "मंगल में दंगल" की तरफ आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

NASA के IM-2 MISSION का टारगेट क्या है

नासा की कार्यवाहक प्रशासक जेनेट पेट्रो (Janet Petro) ने IM-2 MISSION की शुरुआत करते हुए कहा कि, दिनांक 6 मार्च को उनका Lunar Lander चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर Mons नाम के पहाड़ पर सफलतापूर्वक लैंड करेगा। यह चंद्रमा पर पानी की खोज करेगी। जल संरचनाओं के नक्शे बनाएगा। मिट्टी की जांच करेगा। जीवन की संभावना हो का पता लगाएगा। Human and Robotic Missions के लिए वॉटर रिसोर्स की पहचान करेगा। लेकिन इस सबसे ज्यादा भविष्य में चंद्रमा से आगे जाने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को रास्ता बताया। NASA ने इस लेंडर पर Laser Retroreflector Array लगा दिया है जो इसके बाद, अंतरिक्ष में चंद्रमा से आगे जाने वाले Spacecraft के लिए Navigation Marker के रूप में काम करेगा। 

NASA के मिशन से ELON MUSK का क्या कनेक्शन

जो लोग ELON MUSK को थोड़ा बहुत भी जानते हैं उन्हें मालूम है कि, ELON MUSK अपने मंगल मिशन के लिए कितने क्रेजी हैं। उनके मिशन को दुनिया भर में, संभव बताया जा रहा है परंतु दुनिया के सबसे बड़े धनानंद ELON MUSK हर सप्ताह एक मीटिंग आयोजित करते हैं जिसमें प्लान किया जाता है की मंगल पर जो कॉलोनी बनाई जाएगी उसमें क्या सुविधाएं होगी। किस प्रकार की परेशानी आ सकती हैं और उनका समाधान कैसे होगा। यह बात भी सभी जानते हैं कि ELON MUSK अपनी लाइफ का 1 मिनट भी बर्बाद करना पसंद नहीं करते हैं।

अब जबकि ELON MUSK को अमेरिका के राष्ट्रपति DONALD TRUMP का साथ मिल गया है तो वह अपना पूरा ध्यान मंगल ग्रह पर केंद्रित किए हुए हैं। चंद्रमा पर मंगल का रास्ता बताने वाला रोबोट तैनात कर देने के बाद ELON MUSK मंगल की तरफ आगे बढ़ेंगे। 2 साल बाद जब दुनिया के तमाम सारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक IM-2 के नतीजे की समीक्षा कर रहे होंगे, तब तक ELON MUSK मंगल की तरफ अगला कदम बढ़ा चुके होंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!