Madhya Pradesh Public Service Commission indore द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। सिलेबस की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में भी उपलब्ध है।
MPPSC State Engineering Services Exam 2024 Syllabus and Exam Scheme
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी परीक्षा योजना में बताया गया है कि, परीक्षा का आयोजन एक सत्र में 03 घंटे की अवधि का होगा। खंड (अ) विषय सामान्य अध्ययन से 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा खंड 'ब' में सिविल /मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय से संबंधित प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस प्रकार प्रश्न पत्र में खण्ड 'अ' तथा 'ब' मिलाकर 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 03 अंको का होगा, इस तरह प्रश्न पत्र के पूर्णांक 450 अंक होंगे।
3. प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प (A,B,C,D) होंगे। अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक विकल्पों का चयन करने पर उत्तर निरस्त कर दिया जाएगा।
4. प्रश्न पत्र के दो खंड होंगे खंड (अ) सामान्य अध्यन के प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत अंक एवं खंड (ब) विषय से संबंधित 40 प्रतिशत अंक पृथक-पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश के अधिसूचित अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं दिव्यांगजन (PH) श्रेणी के आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु 10-10 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी इस प्रकार उक्त श्रेणी के आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु प्रत्येक खंड में पृथक-पृथक न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस प्रकार मेरिट दोनों खंडों के अंकों को जोड़कर बनेगी।
5. परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन (3R-W) - प्राप्तांक पद्धति से होगा। {R= सही उत्तरों की संख्या, W = गलत उत्तरों की संख्या} अर्थात् प्रत्येक सही उत्तर के लिये 3 अंक प्रदाय किए जाएँगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
6. प्रश्न पत्र का खंड 'अ' हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा एवं खंड 'ब' सिविल / मेकेनिकल /इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा।
7. परीक्षा परिणाम के साथ ही अभिलेख-प्रेषण हेतु अंतिम तिथि निर्धारित कर परीक्षा में प्रावधिक सफल अभ्यर्थियों से उनकी अर्हता से संबंधित सभी अभिलेख प्राप्त किए जाएँगे तथा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा जो अभिलेखों की सूक्ष्म जाँच उपरान्त अर्ह पाए जाएँगे। अंतिम निर्धारित तिथि पश्चात आयोग द्वारा अभिलेख स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।
MPPSC State Engineering Services Exam 2024 Syllabus Direct Link
मध्य प्रदेश शासन के लिए, लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 का पाठ्यक्रम प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश पीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम 2024 का पाठ्यक्रम डिस्प्ले हो जाएगा। कृपया नोट करें 14 पेज की पीडीएफ फाइल में पेज नंबर तीन से पाठ्यक्रम प्रारंभ होता है।