मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 10 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे से कैरियर कॉलेज केम्पस गोविन्दपुरा भोपाल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 50 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 10 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें शामिल होगी।
भोपाल रोजगार मेला की तारीख, समय और एड्रेस
उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण - पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 10 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।
युवा संगम रोजगार मेले की अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय, भोपाल के दूरभाष क्रमांक- 0755-2661344 प्राप्त कर सकते है। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।