GWALIOR NEWS - महिला कलेक्टर की कराटे क्लास, लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सिखाए

0
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा रखने के संबंध में व्यवहारिक रूप से उपयोगी जानकारी भी दी। जैसे यदि कोई व्यक्ति उनका बैग लेकर भागने का प्रयास करें तो किस प्रकार हाथ की पकड़ व पैर के उपयोग से आसानी से बैग छुड़ाया जा सकता है।
 
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं का आव्हान करते हुए कहा कि, बालिकाएं अपनी शक्ति को पहचानें और सकारात्मक रहकर लक्ष्य हासिल करने के प्रयास करें। समय और संसाधनों का सदुपयोग करें। साथ ही अपने भीतर सीखने की ललक रखें और जहां भी सीखने का अवसर मिले वहां से कुछ जरूर हासिल करें। ऐसा करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। 

महिला एवं बाल विकास द्वारा शासकीय गजराराजा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में  शिक्षा, खेल व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं लगभग दो दर्जन प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका घुरैया भी बतौर अतिथि मंचासीन थीं। 

इन प्रतिभावान बालिकाओं का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गजराराजा कन्या विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 24 प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इनमें मध्यप्रदेश की स्कूली बालिका हॉकी टीम में शामिल कु.सोनिया गुप्ता, कु. नौशीन नाज, कु.हिरवा पुरोहित, कु.केशर भॉभर, कु. स्नेहा दावड़े व कु. जान्हवी परमार शामिल हैं। इसके अलावा जूडो कराटे की राज्य स्तरीय खिलाड़ी कु.कृति सोनी भाषण व वाद विवाद में पारंगत कु.ग्रेसी आर्य , अकादमिक क्षेत्र में कु. सोनाक्षी सिंह सोलंकी , राज्यस्तरीय बालरंग प्रतियोगिता की प्रतिभागी कु. शिवानी कुशवाह व कु. सोनिया गुप्ता, सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कु. तान्या निचित, राष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना कु. सिद्धि सूरी व कु. आद्या दुबे एवं क्रिकेट खिलाड़ी कु. आकांक्षा नागर को सम्मानित किया गया। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में कु. गुनगुन दीक्षित, कु. दामिनी राजपूत, कु. कशिश परिहार, कु. सानिया खान, कु. सिद्धि अग्रवाल, कु. कशिश बघेल, कु. काजल नामदेव व कु. कृतिका साहू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिये कु.आराध्या शर्मा, कु. मंदिता शर्मा, कु.धानी भारद्वाज व कु. अक्षरा गुप्ता को भी अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्रीमती सीमा शर्मा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन ने कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप पुलिस अधिक्षक श्रीमती किरण अहिरवार ने सायबर क्राइम व महिला अपराध से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली माथुर ने एनीमिया से बचाव व किशोरी बालिकाओं की समस्याओं का समाधान बताया। नगर निगम की सहायक खेल अधिकारी श्रीमती विजेता चौहान ने भी बालिका सशक्तिकरण से संबंधित उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता ने किया। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!