BHOPAL NEWS - राजधानी का सबसे फेमस लोकरंग मेला, संगीत, शिल्प और स्वाद की बेजोड़ प्रस्तुति

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का सबसे फेमस लोकरंग मेला सजकर तैयार हो चुका है। सिर्फ 5 दिन के लिए आयोजित होने वाले इस इवेंट में संगीत, शिल्प कला और स्वादिष्ट व्यंजनों का बेजोड़ प्रस्तुतीकरण देखने को मिलेगा। 

lOKRANG BHOPAL की DATES एवं LOCATION

संस्कृति विभाग की जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा गणतंत्र के 40वें लोकोत्सव ’लोकरंग’ का आयोजन 26 से 30 जनवरी तक रवीन्द्र भवन परिसर, भोपाल में किया जा रहा है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल लोकरंग महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी। संचालक संस्कृति श्री एन.पी नामदेव ने बताया कि समारोह के पहले दिन 26 जनवरी, 2025 को शुभारंभ अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके सूत्रधार ख्यात कलाकार श्री मुकेश तिवारी होंगे। साथ ही 27 से 29, जनवरी, 2025 दोपहर 02 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रदर्शन भी किया जायेगा। समारोह में पारम्परिक नृत्य, गायन-वादन, शिल्प और व्यंजन मेला भी लगेगा। 

जनजातीय लोकगीतों से लेकर माधवास रॉक बैंड तक

समारोह में करीब 300 से अधिक शास्त्रीय, लोक और जनजातीय पारम्परिक वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित करती बहुवर्णी वाद्य प्रदर्शनी का भी संयोजन का जा रहा है। सोमवार 27 जनवरी को लोकरंग के 40 वर्षों की यात्रा का 40 वाद्यों की संगति में नाद समन्वित प्रस्तुति भी दी जायेगी, जिसका निर्देशन सितार वादिका सुश्री स्मिता नागदेव कर रही हैं। लोकवार्ता में संस्कृति विभाग के प्रकाशन, परम्परा में वाद्य विषयक संगोष्ठी भी आयोजित होगी। समारोह के अंतिम दिन 30 जनवरी को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर माधवास रॉक बैंड, वृंदावन की भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे।      

भोपाल में संगीत के दीवानों के लिए लोकराग

'लोकराग' अंतर्गत 27 से 29, जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से आंचलिक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमें 27 जनवरी को बघेली लोक गायन, 28 जनवरी को बुन्देली लोक गायन, 29 जनवरी को मालवी एवं निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति होगी। वहीं 27 से 29 जनवरी तक सायं 06 बजे से 'देशराग' अंतर्गत 27 जनवरी को श्री जितेंद्र चौरसिया एवं साथी, महोबा द्वारा आल्हा गायन, 28 जनवरी को श्री जस्सु मांगणियार एवं साथी, जयपुर द्वारा मांगणियार लोक गायन, 29 जनवरी को सुश्री रश्मि प्रिया झा एवं साथी, मुम्बई द्वारा मैथिली लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

उड़ीसा से लेकर पेरिस तक की टीम डांस परफॉर्म करेंगे

'धरोहर' गतिविधि में मध्यप्रदेश एवं अन्य 16 राज्यों के जनजातीय एवं लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया होगा, जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, झारखंड, हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, केरल के नृत्यों की प्रस्तुति होगी। 'देशान्तर' गतिविधि में 27 से 29 जनवरी तक क्रमशः पेरिस, लेबनान, जर्मनी के सांस्कृतिक दलों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियाँ दी जायेगी।

बुंदेली व्यंजन और शिल्प मेला आकर्षण का केंद्र

लोकरंग में विविध प्रकार के शिल्पों के मेले की एक विशिष्ट पहचान है। इस बार पारम्परिक शिल्पियों द्वारा शिल्प मेले में पारम्परिक शिल्पों की बिक्री व प्रदर्शन किया जायेगा। लोकरंग के विशाल परिसर में एक आकर्षण व्यंजन मेले का भी है। इस बार 15 जनजातीय और क्षेत्रीय व्यंजनकार भाग लेकर अपने व्यंजनों को प्रस्तुत करेंगे, जिसमें भील, बैगा, कोरकू, मालवी, बुंदेली, मराठी व्यंजन होंगे।

लोकरंग भोपाल में बच्चों के लिए उल्लास

लोकरंग में बच्चों के लिय कठपुतली कला एवं युद्ध कलाओं का प्रदर्शन होगा, जिसमें कलरीपायट्टू, अखाड़ा, गतका, पाइका एवं मर्दानी खेल की प्रस्तुति का संयोजन किया जायेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!