Meta का बेटा WhatsApp अपने यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए चैट लिस्ट इंटरफेस को बदलने जा रहा है। यह फीचर दुनिया के कुछ चुनिंदा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। यह लोग नए चेकलिस्ट इंटरफेस की समीक्षा करेंगे और उसके बाद जो फाइनल होगा, वह सबके लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
WhatsApp redesigned chat lists interface
WhatsApp का कहना है कि वह अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले व्हाट्सएप पर "Unread" और "Groups" जैसे प्रीसेट चैट फिल्टर को डिलीट करने की सुविधा दी गई थी। अब नए चैट इंटरफेस में यूजर्स को अपनी कस्टम चेक लिस्ट बनाने, उसे मैनेज करने और डिलीट करने की सुविधा दी गई है। अर्थात, अब आप निश्चित कर सकते हैं कि किस व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज आपको पहले पढ़ना है। जो सबसे महत्वपूर्ण है उन सबको टॉप पर रख सकते हैं। जो अधिक उपयोगी नहीं है उसे अपनी छत लिस्ट में सबसे नीचे डाल सकते हैं।
WhatsApp preset filter को कैसे हटाए
WhatsApp की ओर से आपके चैट लिस्ट इंटरफेस में रोल आउट कर दिए गए प्रीसेट फिल्टर (Unread, Groups, इत्यादि) को delete करने के लिए आपको उसे फिल्टर के ऊपर Tap and Hold करना है। आपको रिमूव करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उदाहरण के लिए आप Groups वाला प्रीसेट फिल्टर रिमूव करना चाहते हैं तो आपको Groups के ऊपर Tap and Hold करना है। आपको रिमूव करने का एक विकल्प दिखाई देगा। उसके ऊपर Tap करते ही Groups वाला प्रीसेट फिल्टर ऑटोमेटेकली रिमूव हो जाएगा।
WhatsApp की चैट लिस्ट बदलने के लिए क्या करेंगे
अपने व्हाट्सएप की चैट लिस्ट अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड करने के लिए Redesigned नाम के बटन का उपयोग करेंगे। Redesigned बटन अभी सभी व्हाट्सएप यूजर्स के पास उपलब्ध नहीं है परंतु कुछ व्हाट्सएप यूजर्स को दिखाई देगा। इस बटन के माध्यम से आप जो कस्टमाइजेशन करेंगे वह "Favourites" और "Various Conversations" फिल्टर में दिखाई देगा। व्हाट्सएप का कहना है कि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि यूजर्स को व्हाट्सएप उपयोग करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। आप अपने व्हाट्सएप को बिल्कुल वैसे ही उपयोग करते रहेंगे, जैसे कि आज तक करते आ रहे हैं।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।