FIITJEE BHOPAL बंद, संचालक फरार, 4 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पैरंट्स ने कलेक्टर ऑफिस जाकर प्रदर्शन किया और एमपी नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज करने हेतु आवेदन दिया। यह प्रदर्शन FIITJEE BHOPAL की एमपी नगर जोन 2 वाली कोचिंग के खिलाफ था। आप है की कोचिंग का संचालक विद्यार्थियों से एडवांस फीस लेकर फरार हो गया है। कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है। 

FIITJEE MP NAGAR ZONE-2 BHOPAL अचानक बंद हो गई

पैरंट्स ने अपनी शिकायत में बताया कि, FIITJEE मूल रूप से DELHI की कोचिंग है। यहां पर IIT-JEE की पढ़ाई करवाई जाती है। इस कोचिंग की अपने प्रतिष्ठा है इसलिए 150 से ज्यादा पैरंट्स ने 3-5 लाख रुपए एडवांस फीस जमा करवाई थी। यदि न्यूनतम को आधार मानकर चलें तो भी यह फीस 4 करोड़ से ज्यादा होती है। दिनांक 9 दिसंबर को अचानक सभी कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया। पैरंट्स ने बताया कि हमारे डॉक्यूमेंट में FIITJEE DELHI का जो नंबर प्रदर्शित किया गया है। जब हमने उस पर कॉल किया तो किसी ने फोन कॉल रिसीव नहीं किया। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि FIITJEE के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पेरेंट्स द्वारा एडवांस दी गई फीस वापस करवाई जाएगी। एमपी नगर थाना पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। 

FIITJEE सिर्फ भोपाल में ही फरार हुआ है या कहीं और भी

मीडिया रिपोर्ट्स में पता चलता है कि जुलाई 2024 में महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ वाला कोचिंग सेंटर भी इसी प्रकार से बंद हो गया था और संचालक फरार हो गया था। वहां 300 विद्यार्थियों की एडवांस फीस जमा थी। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ऐसा ही विवाद सामने आया था। फैकल्टी को कई महीनो से वेतन नहीं दिया था इसलिए उन्होंने पढ़ाना बंद कर दिया था। जब पैरंट्स ने कलेक्टर श्री आशीष सिंह से शिकायत की तो FIITJEE DELHI की तरफ से पेरेंट्स को रिप्लाई किया गया कि, वह ऑनलाइन क्लास में पढ़ सकते हैं। या फिर दिल्ली वाले सेंटर में आकर पढ़ सकते हैं। यदि वह दिल्ली में आते हैं तो उन्हें दिल्ली वाले सेंटर के निर्धारित फीस देनी होगी। जब पेरेंट्स ने अपनी फीस रिफंड मांगी तो FIITJEE DELHI की ओर से कहा गया कि, इस बारे में अप्रैल 2025 के बाद विचार किया जाएगा। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!