Upcoming IPO - 1 साल में 795% प्रॉफिट बनाने वाली टेंपर्ड ग्लास कंपनी में साझेदारी का मौका

टेंपर्ड ग्लास को आप जानते ही होंगे। जो आपके मोबाइल फोन की रक्षा करता है। रेफ्रिजरेटर में होता है यहां तक की बुलेट प्रूफ कार का कांच भी टेंपर्ड ग्लास ही होता है। यही टेंपर्ड ग्लास बनाने वाली कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। आप भी इस कंपनी में अपनी साझेदारी पक्की कर सकते हैं। बड़ी बात यह है कि पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में कोई वृद्धि नहीं हुई लेकिन PAT 795% था। कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले 15 साल में 980% प्रॉफिट दिया है।

About Agarwal Toughened Glass India Limited 

कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी। Anita Agarwal, Mahesh Kumar Agarwal, Uma Shankar Agarwal, and Sharda Agarwal कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर राजस्थान में है। यह कंपनी tempered glass का निर्माण करती है जिसका उपयोग आपके मोबाइल फोन से लेकर दर्जनों उद्योगों में किया जाता है। उदाहरण के लिए:-
  1. शावर डोर्स (Shower Doors)
  2. रेफ्रिजरेटर ट्रे (Refrigerator Trays)
  3. मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर्स (Mobile Screen Protectors)
  4. बुलेटप्रूफ ग्लास (Bulletproof Glass)
  5. डाइविंग मास्क (Diving Masks)
  6. प्लेट्स और कुकवेयर (Plates and Cookware)

Product Portfolio 

  1. Annealed Glass
  2. Toughened Glasses
  3. Insulated Glasses
  4. Laminate Safety Glass
  5. Heat Soaked Glass

Agarwal Toughened Glass India Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 0.25% की कमी हुई है लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 795.66% वृद्धि हुई है। इसके पहले वाले साल में रेवेन्यू में 25% से अधिक और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 90% से अधिक वृद्धि हुई थी। पिछले 6 महीने के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में रेवेन्यू और PAT में कोई खास वृद्धि की उम्मीद नहीं है। 

Agarwal Toughened Glass India IPO - Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Thursday, November 28, 2024
  2. IPO Close Date - Monday, December 2, 2024
  3. Basis of Allotment - Tuesday, December 3, 2024
  4. Initiation of Refunds - Wednesday, December 4, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Wednesday, December 4, 2024
  6. Listing Date - Thursday, December 5, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on December 2, 2024 

Agarwal Toughened Glass India IPO investment, GMP 

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹105 to ₹108 per share
  3. Lot Size - 1200 Shares
  4. Investment - ₹129,600
  5. GMP - 9.26% 

Agarwal Toughened Glass India IPO Apply or Not

हालांकि आईपीओ ओपन होने और क्लोज होने में अभी काफी समय लेकिन आज 25 नवंबर के ओपनिंग उत्तर के अनुसार ग्रे मार्केट में सिर्फ ₹10 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। यह आईपीओ प्राइस का सिर्फ 9.26% है। ग्रे मार्केट का 10% GMP कई बार स्टॉक मार्केट में -10% हो जाता है। यानी फिलहाल IPO LISTING GAIN किसी संभावना तो नहीं है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाले डॉक्यूमेंट स्टडी कर सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए स्टॉक मार्केट से 62.64 करोड़ रुपए कलेक्ट करेगी और पूरा पैसा कंपनी की ग्रोथ के लिए खर्च किया जाएगा। 2009 से लेकर 2024 तक पिछले 15 सालों में कंपनी का ₹10 मूल्य का शेयर 108 रुपए का हो गया है। इस हिसाब से इन्वेस्टर्स को पिछले 15 साल में 980% लाभ हुआ है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!