SGSITS NEWS - ग्रेजुएशन से चूक गए विद्यार्थियों के लिए अनुकंपा अवसर

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार श्री गोविंद राम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान इंदौर द्वारा उन विद्यार्थियों को अपनी ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री पूरी करने का मौका दिया जा रहा है, जो अधिकतम अवधि तक या तो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे या फिर परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। 

RGPV BHOPAL अंतिम अनुकम्पा अवसर

श्री गोविंद राम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान इंदौर से जारी सूचना में लिखा है कि, राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल का पत्र क्रमांक/रा.गां.प्रौ.वि/परीक्षा/2024/2978 दिनांक 25/10/2024 के अनुसार स्रताक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी जो अपना पाठ्यक्रम अधिकतम अवधि में पूर्ण नहीं कर पाए है, ऐसे विद्यार्थियों को एक अंतिम अनुकम्पा अवसर का नवम्बर-दिसम्बर 2024 परीक्षा में प्रदान किया जा रहा है। अध्यादेश क्र. 12 की कंडिका क्र. 24.1.4 का पूर्ण रूप से अवलोकन करे जिसके अनुसार एक अनुकम्पा अवसर में विद्यार्थी डिग्री पूर्ण करने के लिए अधिकतम 05 सैद्धांतिक एवं 05 प्रायोगिक विषयों में सम्मिलित हो सकता है। 

तालिका के कॉलम क्रमांक 3 में उल्लेखित प्रवेश वर्ष में प्रवेशित छात्रों को ही इस अंतिम अनुकंपा अवसर प्राप्त करने की पात्रता होगी। इसके पूर्व प्रवेशित छात्रों को पात्रता नहीं होने कारण इस अवसर का लाभ नहीं दिया जावेगा। विद्यार्थी को इस अवसर को प्राप्त करने के लिए रू 100/- के नॉन-ज्युडिशियल स्टाम्प पेंपर पर शपथ पत्र, एवं रू 100/- के नॉन-ज्युडिशियल स्टाम्प पेंपर पर गेप सर्टिफिकेट (दो वर्ष या अधिक का अन्तराल होने पर) और आवेदन प्रस्तुत करना होगा जिसकी अतिम तिथि 14-11-2024 है। 

RGPV BHOPAL अनुकंपा अवसर शपथ पत्र एवं गैप सर्टिफिकेट का प्रारूप डाउनलोड करें 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा अध्यादेश क्रमांक 12 की खड़का क्रमांक 24.1.4 के अंतर्गत अंतिम अनुकंपा अवसर हेतु शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर SGSITS की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड 5 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। इसके पेज क्रमांक 4 पर अंतिम अनुकंपा अवसर हेतु शपथ पत्र और पेश क्रमांक 5 पर गैप सर्टिफिकेट हेतु शपथ पत्र का प्रारूप दिया गया है। सिंगल क्लिक से पूरी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!