MP NEWS - शिवपुरी की मधुमक्खियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दौड़ाया, ड्रोन कैमरा उड़ा रहे थे

Bhopal Samachar
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुनिया भर में चाहे केंद्रीय मंत्री रहे या कुछ और, लेकिन शिवपुरी में हमेशा श्रीमंत महाराज साहब ही होते हैं। यहां के नेता ही नहीं, जिला प्रशासन भी उन्हें श्रीमंत वाला सम्मान देता है लेकिन पशु पक्षी क्या जानें। उन्हें अपनी टेरिटरी में किसी का भी इंटरफेयर पसंद नहीं। श्रीमंत महाराज साहब ने परेशान किया तो मधुमक्खियों ने हमला कर डाला। सिंधिया दौड़कर बचे। कार्यक्रम भी स्थगित हो गया। 

ड्रोन की आवाज से मधुमक्खियां भड़क गई

घटना शनिवार दिनांक 30 नवंबर 2024 को दोपहर 3.30 बजे की है। शिवपुरी शहर में चांदपाठा झील (रामसर साइट) के पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कुछ लोगों को ही जाने की अनुमति थी। कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का वीडियो शूट करने के लिए ड्रोन उड़ाया जा रहा था, उसी की आवाज से मधुमक्खियां भड़क गई। उन्होंने श्रीमंत महाराज साहब पर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाए जा सका परंतु इस दौरान मधुमक्खियां ने 10 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। 

सीसीएफ उत्तम शर्मा का मिस मैनेजमेंट 

कार्यक्रम में मौजूद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित किसी भी व्यक्ति को मधुमक्खियों के बारे में पता नहीं था परंतु हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट होने के नाते माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा को सब कुछ पता होना चाहिए था और ऐसे स्थान पर अतिथियों की मधुमक्खियों एवं अन्य जंतुओं से रक्षा के प्रबंध किए जाने चाहिए थे। ड्रोन कैमरे को उड़ाने से रोकना चाहिए था, लेकिन सीसीएफ उत्तम शर्मा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और एक बड़ी घटना हो गई। शुक्र है झील के अंदर से मगरमच्छ नहीं निकले, जबकि यहां पर इतने मगरमच्छ है कि आज तक गिनती नहीं की जा सकी है। 

प्रेस को दिए बयान में सीसीएफ उत्तम शर्मा ने स्वीकार किया है कि, मधुमक्खियों ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसके चलते कुछ देर के लिए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। बाद में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोबारा सेलिंग क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने ड्रेजिंग मशीन उदघाटन किया। साथ ही झील से जलकुंभी हटाते हुए भी देखी। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!