KATNI NEWS - कथित प्रेम संबन्ध के बीच युवती के पिता को मारी गोली

कटनी। युवक को युवती के पिता का समझाना नागवार गुजरा और उसने युवती के पिता पर गोली दाग दी जिसमे युवती के पिता को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ग्राम इमलाज बांधा में गोलीकांड

जानकारी अनुसार रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलाज (बांधा) में आज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव के ही एक युवक ने एक प्रौढ़ को गोली मार दी। वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर कार्यवाही की। घटना में  40 वर्षीय रघुवीर सोनी पिता राजाराम सोनी ग्राम इमलाज निवासी के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि गोलीकांड कथित प्रेम संबंधों के चलते हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलाज निवासी शिवम मिश्रा गांव के ही रघुवीर सोनी की पुत्री से कथित तौर पर प्रेम प्यार करता है। जिसकी जानकारी युवती के पिता को लगी तो गुरुवार की सुबह रघुवीर सोनी ने जब इसी बात को लेकर शिवम मिश्रा और उसके परिजनों बताकर समझाने और हिदायत देने का प्रयास किया तो इसी बीच दोनों के बीच कहा सुनी होनी शुरू हो गई थी। आवेश में आकर शिवम मिश्रा ने युवती के पिता रघुवीर सोनी के ऊपर गोली चला दी। 

बताया जाता है कि रघुवीर के पैर में गोली लगी है। और घटना के बाद गोली चलाने वाला युवक फरार हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाते हुए घटना की जांच करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। वही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!