Black Beauty के एक कण से मंगल ग्रह का रहस्य खुला, पढ़िए 400 करोड़ साल पहले क्या था

Bhopal Samachar
0
NASA - अमेरिका मंगल ग्रह पर पत्थरों में जीवन की तलाश कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने मंगल ग्रह से टूटकर जमीन पर गिरे पत्थर की जांच करके यह बता दिया है कि, 400 करोड़ साल पहले मंगल ग्रह पर भरपूर मात्रा में पानी मौजूद था और भविष्य में वहां पर जीवन संभव है। Curtin University, Western Australia के शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह पर गर्म पानी के सबसे पुराने और प्रत्यक्ष सबूत खोज निकाले हैं। उन्होंने दावा किया है की मंगल ग्रह भविष्य में इंसानों के रहने के योग्य हो सकता है। यानी मंगल ग्रह पर मानव जीवन संभव है। 

यह उल्कापिंड सन 2011 में सहारा रेगिस्तान में मिला था

शनिवार को प्रकाशित हुई रिसर्च रिपोर्ट में Curtin University, Western Australia के शोधकर्ताओं ने Zircon grain का विश्लेषण किया जो लगभग 4.45 अरब साल पुराना है। यह कण Black Beauty से प्राप्त हुआ था। Black Beauty एक उल्का पिंड का नाम है जो मंगल ग्रह से आया था। वैज्ञानिकों ने इस उल्का पिंड को NWA7034 नाम दिया था। यह उल्कापिंड सन 2011 में सहारा रेगिस्तान में मिला था। शोधकर्ताओं ने बताया कि इसमें, water-rich fluids के geochemical fingerprints मौजूद हैं। इससे प्रमाणित होता है कि, मंगल ग्रह पर करोड़ों साल पहले जब ज्वालामुखी फटते थे तब वहां पर भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध था। 

nano-scale geochemistry, Hydrothermal systems

Curtin University’s School of Earth and Planetary Sciences के सह-लेखक आरोन कैवोसी ने बताया कि, मंगल ग्रह के इस रहस्य की खोज करने के लिए हमने nano-scale geochemistry का उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि, Hydrothermal systems पृथ्वी पर किसी भी प्रकार के जीवन के विकास के लिए आवश्यक थे। अब हम यह जानने की कोशिश करेंगे की मंगल ग्रह पर प्राचीन काल में Hydrothermal systems था या नहीं था। इस रिसर्च में यह निष्कर्ष भी निकल गया कि करीब 4.1 अरब साल पहले मंगल ग्रह पर पानी मौजूद था। 

Jack Gillespie, University of Lausanne

इस रिसर्च टीम का नेतृत्व Jack Gillespie द्वारा किया गया। Jack Gillespie University’s School of Earth and Planetary Sciences के पुराने रिसर्च अस्सिटेंट है और वर्तमान में स्विट्जरलैंड की University of Lausanne में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस रिसर्च में University of Adelaide की टीम ने भी पार्टिसिपेट किया था। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सामान्य ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!