BHOPAL SAMACHAR का असर - मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटनी में चार इंजीनियर सस्पेंड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने BhopalSamachar.com की उस खबर पर तत्काल कार्रवाई की है जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिवंगत पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति के गले में फंदा बांधकर ट्रेन से लटकाने की घटना को नैतिकता एवं भारत के कॉमन पॉलिटिकल प्रोटोकॉल के विरुद्ध बताया गया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर 4 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पूर्व एजेंसी के अधिकारियों द्वारा इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया गया था। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी खाई स्पष्टीकरण

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कटनी बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगतिरत है जिसमे चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। जिसमें, माननीय स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा पूर्व से स्थापित थी। जंक्शन विकास कार्य हेतु उक्त प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिये प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नये चिन्हित स्थान पर विस्थापित करनी थी, जिसे निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा आपत्तिजनक तरीके से स्थानांतरित करने की सूचना भोपाल समाचार डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित खबर के माध्यम से प्राप्त हुई। यहां क्लिक करके आज प्रकाशित हुई खबर पढ़ सकते हैं एवं वीडियो भी देख सकते हैं। 

इन अधिकारियों को प्राथमिक जांच में दोषी पाया गया 

आनन्द प्रसाद परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी द्वारा बताया गया कि, इस मामले को तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुये, निर्माण कार्य एजेंसी के जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर श्री मनोज वर्मा एवं इंजीनियर, श्री आशीष सिंह परिहार तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता के जिम्मेदार टीम लीडर श्री राजेश कुमार नेमा एवं सहायक ब्रिज इंजीनियर श्री दीपक सोनी को दोषी पाया गया जिन्हें त्वरित रूप से सेवा से निलंबित कर दिया गया है, एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाब पेश करने का निदेशित किया गया है। 

साथ ही यदि, और कोई जिम्मेदार जिसके द्वारा लापरवाही की गई होगी उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!