REDCLIFF SCHOOL BHOPAL सील, द्वार पर प्रदर्शन, मान्यता रद्द करने का आश्वासन

3 साल की मासूम छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले में REDCLIFF SCHOOL BHOPAL के द्वार पर आज कई संगठनों और कुछ पेरेंट्स द्वारा प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, करणी सेवा एवं संस्कृति बताओ मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करके स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है। घटना स्कूल के क्लास रूम में हुई थी। आरोपी कर्मचारी कासिम रेहान को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

REDCLIFF SCHOOL परिसर में भारी पुलिस बल तैनात

स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने स्कूल के बाहर बैरिकेडिंग की है। प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर स्कूल के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हैं। उनकी मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। साथ ही रेप के आरोपी टीचर कासिम रेहान (33) को फांसी की सजा दी जाए।

स्कूल को सील कर दिया गया है: टीटी नगर एसीपी 

टीटी नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि संगठनों की जैसी भावनाएं थीं, उसी के अनुरूप कार्रवाई की गई है। स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया

संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आरोपी टीचर कासिम रेहान का पुतला जलाया है। स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर मौजूद रहे एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है।

पेरेंट्स ने कहा- बच्चों की टीसी दें, स्कूल पर बुलडोजर चलाएं

स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पेरेंट्स ने कहा, हमें स्कूल के टीचर्स ने बताया था कि समाचार सही नहीं है है, लेकिन अब पुष्टि हो गई है। इस स्कूल पर बुलडोजर चलाया जाए। आरोपी को फांसी दी जाए। स्कूल में पढ़ने वाले हमारे बच्चों का साल बर्बाद हुआ है। हमें टीसी चाहिए। फीस का पूरा पैसा वापस हो और बच्चों का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया जाए। हम बच्चों को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं।

आरोपी को चौराहे पर खड़ा करके मारें

स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची की मां ने कहा, आरोपी को चौराहे पर खड़ा किया जाए और चौराहे से गुजरने वाला शख्स उसे ब्लेड मारे। मेरी बच्ची भी स्कूल में पढ़ती है। अब हम उसे यहां नहीं भेजते। स्कूल का टीचर एक बच्ची को वॉशरूम ले गया और उसके साथ गलत काम किया। मेरे पास आरोपी के लिए शब्द नहीं हैं। उसे ऐसी सजा दी जाए कि तड़पता रहे। उसे भी दर्द का अहसास होना चाहिए।

प्रिंसिपल ने बच्ची के माता-पिता को वापस भेज दिया

भारत रक्षा मंच के महानगर उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि, बच्ची सोमवार को स्कूल से घर पहुंची तो उसे तकलीफ हो रही थी। उसकी मां ने चेक किया तो उन्हें पता चला कि बच्ची के साथ गलत हरकत हुई है। जब वह स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल ने बच्ची को मां को समझा - बुझाकर वापस भेज दिया। बच्ची को माता-पिता अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की।

एफआईआर दो दिन की देरी से हुई

योगेंद्र शर्मा ने बताया, पुलिस का रवैया पहले दिन से लेकर अब तक स्कूल प्रबंधन को संरक्षण देने का रहा है। दो दिन की देरी से एफआईआर हुई। जब हिंदू संगठनों ने विरोध किया तो दबाव बना। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कासिम रेहान को अरेस्ट किया और बिना किसी रिमांड के जेल भेज दिया। आरोपी को बचाने के लिए उसे जेल भेज दिया गया।

डीसीपी ने कहा- जांच कर रहे हैं

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर कासिम की जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी बना दी है, जिसे एएसपी महिला अपराध निधि सक्सेना लीड करेंगी। इसमें कमला नगर थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी भी हैं। टीम ने जांच भी शुरू कर दी है।

पीड़ित छात्रा की मां का बयान

आरोपी कासिम ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है। वह कई दिन से यौन शोषण कर रहा था। घर पर बच्ची की कॉन्स्टेबल मां ने खरोंच देखी तो मामला खुला। बाल कल्याण समिति ने बच्ची की मां के बयान दर्ज किए हैं। बच्ची की मां ने बताया- रोज की तरह 3 साल की बेटी 13 सितंबर को स्कूल से आई। रात करीब 11 बजे मैंने देखा तो कि उसके प्राइवेट पार्ट में खरोंच के निशान हैं। पहले मुझे लगा कि खुद से हुआ होगा, लेकिन बाद में खरोंच बढ़ी तो बेटी से पूछा- ‘बेटा कोई आपको बेड टच करता है क्या?’ बेटी कुछ ज्यादा नहीं बता पाई पर इतना कहा कि स्कूल के एक अंकल वॉशरूम में बेड टच करते हैं। मैं बेटी को लेकर थाने पहुंची। मेडिकल में पता चला कि बेटी से छेड़छाड़ की गई है। बेटी को लेकर स्कूल पहुंचे तो उसने आईटी एक्सपर्ट टीचर को पहचान लिया। इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने काउंसिलिंग की। तब पूरा मामला खुला।

स्कूल में दो साल से कार्यरत है आरोपी

स्कूल प्रबंधन के मुताबिक आरोपी 2 साल से यहां कार्यरत है। क्लासरूम में मेल स्टाफ नहीं जा सकता, पर आईटी एक्सपर्ट होने की वजह से कासिम जा सकता था। स्कूल की सभी क्लास टीचर महिलाएं हैं। बच्चों को वॉशरूम ले जाने-लाने की जिम्मेदारी दो नैनी पर है। गैलरी सीसीटीवी कैमरे से कवर है। क्लासरूम ग्राउंड फ्लोर पर हैं और आरोपी का ऑफिस दूसरे माले पर है। फिर भी आरोपी ने आसानी से इस वारदात को अंजाम दे दिया? स्कूल ने क्लास टीचर को सस्पेंड कर दिया है। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि उनके रहते वारदात कैसे हो गई?

सीएम दे चुके स्पेशल कोर्ट गठित करने के आदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कहा था- तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। घटना की निंदा करता हूं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चीफ सेक्रेटरी से कहा है कि वह चीफ जस्टिस के साथ मिलकर जल्द इस प्रकरण को स्पेशल कोर्ट गठित कर इसका निराकरण कराने की कोशिश करें।

सात दिन में होगा चालान पेश, साक्ष्य जुटा रही एसआईटी

मामले की जांच कर रही एसआईटी साक्ष्यों को जुटाने में लगी है। टीम ने बुधवार को स्कूल में घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्ची का मेडिकल करने वाले डॉक्टर्स की टीम से भी बात की गई है। तमाम साक्ष्यों को पुख्ता करने के बाद एसआईटी सात दिन में चालान पेश कर सकती है।

मार्च में रेप के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था आरोपी

मार्च 2024 में झारखंड में महिला बाइकर से रेप की घटना के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। उन विरोध प्रदर्शन में आरोपी टीचर कासिम रेहान भी शामिल हुआ था। उसने एमपी नगर में बाइकर ग्रुप के साथ कैंडल मार्च निकाला था। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
--------- --------- -------

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!