मध्य प्रदेश मौसम - अगले 48 घंटे में 08 इलाकों में बाढ़ का खतरा, MP WEATHER FORECAST

Bhopal Samachar
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। डॉ. वेद प्रकाश सिंह, वैज्ञानिक निदेशक मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के 08 क्षेत्र में बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के 08 जिलों में बाढ़ का खतरा होने की संभावना है

अलीराजपुर, दक्षिणी झाबुआ, पश्चिमी बड़वानी, मध्य धार, दक्षिणी इंदौर, उत्तरी छिंदवाड़ा, दक्षिण मध्य सिवनी और मध्य बैतूल जिलों में हल्की से मध्य बढ़ खतरा होने की संभावना है बाढ़ का खतरा है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि घर के अंदर रहे, खिड़कियां एवं दरवाजे बंद कर रहे हैं और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय ले, पेड़ों के नीचे शरण ना लें तथा तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले। कंक्रीट के फर्श पर ना लेटें तथा कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें। इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें एवं उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती हैं। जानवरों को खुले पानी तालाब या नदी से दूर रखें रात के समय पशु को खुले स्थान पर ना रखे।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिलीमीटर में)

लखनादौन 90.5, अिलराजपुर 68.6, हटपिपलिया60.0, सतवास 60.0, खंडवा 60.0, शाहपुरा-जबलपुर 47.1, अमरवाड़ा 44.2, राणापुर 38.0, भाभरा 36.0, रावटी 36.0, जबोट 35.4, वरला 35.2, सोडं वा 35.0, परािसया 33.1, बैहर 33.0, बागली 33.0, बजाग 33.0, रामा 32.2, उदयगढ़ 32.1, अमरकंटक 32.0, रायपुरा 31.2, मंडला 31.1, कट्ठीवाड़ा  31.0, पचोर 31.0, तिमया 30.0, उदयनगर 30.0, मेघनगर 30.0, बड़वाह 30.0, बुढ़ार 30.0, शुजालपुर 30.0.  

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!