MP IAS TRANSFER LIST - मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की नवीन पदस्थापना सूची जारी की गई है। इसमें टोटल 9 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। 

मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची 

  1. श्री अनुपम राजन - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल तथा पदेन प्रमुख सचिव, निर्वाचन कार्य के विधि एवं विधायी कार्य विभाग से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
  2. श्री अमित राठौर - प्रमुख सचिव वाणिज्य कर विभाग तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव वित्त विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
  3. श्री सुखबीर सिंह - प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा पदेन प्रमुख सचिव, निर्वाचन कार्य के विधि एवं विधायी कार्य विभाग। 
  4. श्री रविंद्र सिंह - आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार से मंत्रालय अटैच। 
  5. श्री श्रीमन शुक्ल - प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी तथा सचिन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग तथा आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी मध्य प्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार से कमिश्नर शहडोल संभाग। 
  6. श्री सिबि चक्रवर्ती एम - प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा सचिव परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार से आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 
  7. श्री ऋषि गर्ग उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग से सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, तथा आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार। 
  8. श्री एस कृष्ण चैतन्य - मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल से प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल। 
  9. श्री अवि प्रसाद - मंत्रालय का अटैचमेंट खत्म मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल। 

श्री अनिरूद्ध मुकर्जी, भाप्रसे (1993), विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है एवं उपरोक्त के क्रम में श्री डी.पी. आहूजा (1996) को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार एतद् द्वारा निरस्त किया जाता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!