MP GFMS PORTAL NEWS - अतिथि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया, संशोधित समय सारणी

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल की ओर से इस संबंध में अधिकृत आदेश जारी कर दिया गया है। 

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु नवीन टाइम टेबल

श्री केके द्विवेदी संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश की ओर से बताया गया है कि GFMS PORTAL में मेंटेनेंस के कारण अतिथि शिक्षकों की आमंत्रण हेतु समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार:- 
  1. अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु GFMS पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन - 6 अगस्त 2024
  2. अतिथि शिक्षक द्वारा GFMS पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करना एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करना - 7 से 12 अगस्त 2024
  3. शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना - 7 से 12 अगस्त 2024 

ऐसे स्कूल जहां पर नियमित शिक्षक पदस्थ है परंतु वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए उपलब्ध नहीं है, अतिथि शिक्षक का आमंत्रण हेतु समय सारणी इस प्रकार है:- 
संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर नियमित शिक्षक के अनुपलब्ध होने का कारण एवं आदेश की प्रति अपलोड करते हुये रिक्वेस्ट दर्ज करना - 7 से 8 अगस्त
संकुल प्राचार्य द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट का परीक्षण उपरांत संचालनालय स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही - 9 से 10 अगस्त
उक्त रिक्तियां यदि विगत वर्ष से निरन्तर है, तथा गतवर्ष किसी अतिथि शिक्षक को नियमानुसार रखा गया है, तो ऐसे अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज कर सकेगें, एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करना - 11 से 13 अगस्त
शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना - 11 से 13 अगस्त

MP GFMS PORTAL guest teacher recruitment, New time table, DOWNLOAD

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में पत्र क्रमांक 132 दिनांक 5 अगस्त 2024 के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर GFMS PORTAL पर अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट डिस्प्ले हो जाएगा। टोटल दो पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!