Central Government employees news - डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 की गाइडलाइन

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension & Pensioners' Welfare) ने तीसरी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह अभियान दिनांक 1 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा। 

Digital Life Certificate Submission Made Easier

PIB Delhi द्वारा बताया गया है कि हर साल नवंबर के महीने में पेंशनर्स यानी रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन कंटिन्यू रखने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए IPPB APP के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दी जाएगी। मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevaks) को बुलाया जा सकता है जो बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करके आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना देगा। Public Sector Banks भी वरिष्ठ पेंशनभोगियों के लिए doorstep delivery services प्रदान करेंगे, जिससे वे अपने घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे। 

Coordinated Efforts Across the Nation

PIB Delhi ने बताया कि इससे पहले सन 2022 में भारत के 37 शहरों में DLC 1.0 आयोजित किया गया था। इसके माध्यम से 35 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ प्राप्त हुआ था। सन 2023 में DLC 2.0 भारत के 100 जिलों में 597 केंद्रों पर आयोजित किया गया। 45.46 लाख पेंशनर्स ने इस अभियान का लाभ उठाया। इन आंकड़ों से प्रोत्साहित होकर इस बार भारत सरकार ने DLC 3.0 के तहत 100% सफलता का टारगेट सेट किया है। 

Real-Time Monitoring and Coordination 

DLC 3.0 की रियल टाइम निगरानी के लिए DLC Campaign Portal तैयार किया गया है। भारत में सभी Pension Disbursing Banks अपने खाताधारकों के लिए कैंप लगाएंगे। पेंशनभोगी कल्याण संघ पेंशन वितरण बैंकों के साथ समन्वय करके सभी पेंशनर्स तक इस अभियान की जानकारी पहुंचाएंगे और अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अभियान में रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी, रक्षा विभाग के पेंशनर्स और EPFO के पेंशनर्स शामिल होंगे। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!