डॉ मोहन यादव, अतिथि शिक्षकों को नियमित करवाना चाहते थे परंतु अब नियुक्ति तक नहीं दिलवा रहे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 1 जुलाई से नियुक्ति का इंतजार कर रहे सरकारी स्कूलों की अतिथि शिक्षक कह रहे हैं कि डॉ मोहन यादव जब विधायक थे तो अतिथि शिक्षकों को नियमित करवाना चाहते थे परंतु अब अगस्त का महीना बीत गया लेकिन नियुक्ति तक नहीं दिलवा रहे हैं। 

डॉ मोहन यादव ने सन 2018 में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा था

सन 2018 में जब डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा से विधायक थे तब दिनांक 15 मार्च 2018 को उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि, अतिथि शिक्षक संगठन समिति जिला उज्जैन म.प्र. द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि प्रदेश में वर्तमान में कार्यरत अतिथि शिक्षक 8 से 10 वर्षों से निरंतर पूर्ण निष्ठा से अध्यापन एवं अनुषांगिक कार्य कर रहे है। वर्ग-1 अतिथि शिक्षकों को 4500 रू वर्ग-2 अतिथि शिक्षकों को 3500 रू तथा वर्ग-3 को 2200 रू. प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जो कि दैनिक मजदूरी की तुलना में भी अति अल्प है। इनकी लम्बी सेवा अवधि एवं इन्हें संविदा शिक्षक बनाये जाने कि कार्यवाही अत्यंत अपेक्षित है। संघ द्वारा मुझे प्रस्तुत तत्संबंधी ज्ञापन इस पत्र के साथ प्रेषित कर रहा हूँ। कृपया ज्ञापित तथ्यों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अतिथि शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये इनकी मांगो के निराकरण हेतु यथावश्यक निर्देश प्रसारित करने का अनुरोध करता हूँ। (इस पत्र की कॉपी समाचार के साथ संलग्न है)। 

5 सितंबर को भोपाल में बड़े प्रदर्शन की तैयारी

यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि मध्य प्रदेश के 70000 अतिथि शिक्षकों की निराशा, अब नाराजगी में बदलती दिखाई दे रही है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है और बिना किसी उचित कारण के, बार-बार नियुक्ति की लास्ट डेट बढ़ाई जा रही है। इसलिए अतिथि शिक्षकों ने तय किया है कि यदि 4 सितंबर तक उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो दिनांक 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षकों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!