रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीय जरुरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ियों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। निम्न संशोधन के अलावा इन रेलगाड़ियों की समय-सारिणी यथावत रहेगी। संशोधित समय-सारिणी का विवरण निम्नानुसार है :-
Rewa railway new time table Effective from 10 August 2024
1) गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 10 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 19:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 19:10 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
4) गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 22:15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 22:05 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:05 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 19 :55 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
6) गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
7) गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
8) गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16:30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 16:20 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
9) गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 23:15 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 23:05 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
10) गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय दोपहर 14:10 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब दोपहर 14:00 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
11) गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय प्रातः 05:30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब प्रातः 05:20 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
12) गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 16:00 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 15:50 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 15 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से रेलगाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।