भारतीय रेलवे द्वारा पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य AC स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर, इटारसी, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री यदि शिर्डी के और पुणे जाना चाहते हैं तो उनको इस ट्रेन में कंफर्म रिजर्वेशन मिल सकता है। 
गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन कितने स्टेशनों पर रुकेगी
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि, गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप संचालित है। इस स्पेशल ट्रेन में पुरे वातानुकूलित इकोनॉमिक तृतीय श्रेणी के कोच है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल,  इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 25 जुलाई 2024 को पुणे स्टेशन से रात्रि 19:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12:05 बजे जबलपुर 15:35 बजे,  कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे पहुँचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में  04:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 एवं 27 जुलाई 2024 को दानापुर स्टेशन से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे, जबलपुर 21:30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01:40 बजे और सायं 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी। 
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
.webp)