भोपाल के 74 देवताओं की लिस्ट फाइनल, मास्टर प्लान बनाएंगे - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
0
सन 2031 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कैसी होगी। इसका निर्धारण करने के लिए 74 सदस्यों की कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी के सदस्यों को आप आधुनिक भोपाल के देवता भी कह सकते हैं, जो सुनिश्चित करेंगे कि भोपाल के तालाब के कैचमेंट एरिया बारिश के पानी को आकर्षित करने के लिए खाली रहेगा या फिर बिल्डर को कॉलोनी बनाने और डॉक्टर को अस्पताल बनाने के लिए दे दिया जाएगा।

भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर सरकार ने नई कमेटी बना दी है। इसमें सांसद, सभी विधायक, नगर निगम महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 74 सदस्य बनाए गए हैं। कमेटी में अफसरों के अलावा आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स भी शामिल किए गए हैं। ताकि, मास्टर प्लान का ड्राफ्ट नए सिरे से तैयार हो चुके। करीब 5 महीने पहले पुराने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था। इस ड्राफ्ट पर सुनवाई तक हो चुकी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नाराजगी ड्राफ्ट पर भारी पड़ी थी। इसलिए अब नई कमेटी में सांसद, विधायक, निगम महापौर, जिपं अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष से लेकर सरपंच तक शामिल किए हैं।

कमेटी में इन्हें किया शामिल

मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, आतिफ अकील, आरिफ मसूद, भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, जिपं अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, फंदा जनपद अध्यक्ष समेत सरपंच भी शामिल किए गए हैं।

शहर से सटी ग्राम पंचायत के सरपंच भी शामिल

जिन ग्राम पंचायत सरपंचों को कमेटी में शामिल किया गया, उनमें अचारपुरा, आदमपुर छावनी, अमझिरा, आमला, अमरावदकलां, अरहेड़ी, अरवलिया, बड़झिरी, बगरोदा, अकानिया, बंगरसिया, बरखेड़ा बोंदर, बरखेड़ा सालम, बीनापुर, बिलखिरिया, बिशनखेड़ी, बोरदा, बोरखेड़ी, चंदूखेड़ी, छापरी, छावनी पठान, चोपड़ा कलां, देवलखेड़ी, फंदाकलां, गोल, गोलखेड़ी, गुराड़िया, इमलिया, ईंटखेड़ी छाप, ईंटखेड़ी सड़क, जगदीशपुर, जमोनियाकलां, झागरियाखुर्द, कालापानी, कलखेड़ा, कान्हासैया, खजूरी सड़क, खजूरी, खामखेड़ा, खेजड़ादेव, खौरी, खुरचनी, कोड़िया, कोलुआखुर्द, कुराना, महावड़िया, मेंडोरा, मेंडोरी, मूंडला, मुबारकपुर, मुगालिया छाप हैं। वहीं, नांदनी, नरोन्हा सांकल, निपानिया जाट, पड़रिया जाट, पड़रिया सांकल, परवलिया सड़क, पीपलिया जहीरपीर, पिपलिया बाजखां, पिपलिया रानी, रातीबड़, साइस्ताखेड़ी, समसगढ़, सरवर, सेमरी बाजयाफ्त, सेवनिया ओंकारा, शाहपुर, सिकंदराबाद, सूखी सेवनिया, सुरैया नगर, टीलाखेड़ी, बरखेड़ी बाजयाफ्त, भानपुर भी शामिल हैं।

ये अफसर और एक्सपर्ट भी शामिल किए

कलेक्टर, निगम कमिश्नर, डीएफओ, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया, कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया और टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर को भी कमेटी में शामिल किया गया है। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!