Madhya Pradesh Public Service Commission indore द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
MPPSC State Forest Service Examination 2022 Project Area Officer interview
आयोग द्वारा विज्ञापन क्र. 12/2022 दिनांक 30.12.2022 एवं शुद्धिपत्रादी अनुसार मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा-2022 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें "परियोजना क्षेत्रपाल" के कुल 15 पद विज्ञापित किए गए हैं। उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि 09.02.2023 निर्धारित थी।
आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा-2022 के तहत परियोजना क्षेत्रपाल पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 02.07.2024 को आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से दिनांक 25.06.2024 से डाउनलोड कर सकते हैं।
साक्षात्कार हेतु आमंत्रित आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।