मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इटारसी के अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद को सीएम हाउस का कनेक्शन बताता था। उसने भिंड और मुरैना जिले की टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया और ठेकेदार से 30% कमीशन मांगा। नहीं मिलने पर पूरी टेंडर प्रक्रिया ही रुकवा दी।
स्वच्छ भारत मिशन 02 - बायोमायनिंग आफ लीगेसी वेस्ट का टेंडर था
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग मप्र शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-02 के तहत प्रदेश में सभी जिलों में नगरीय निकायों द्वारा बायोमायनिंग आफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेण्डरों के संबंध में निविदाएं आमंत्रित की थी। ग्वालियर जिले की फर्म एसआर मैप टेक्नोलाजी के प्रोपराइटर रवि शंकर श्रीवास्तव निवासी डीडी नगर ग्वालियर द्वारा भी जिला मुरैना और जिला भिंड की निविदाओं में भागीदारी की गई।
शासकीय विभागों के टेडरों के संबंध में थाना अपराध जिला ग्वालियर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें फरियादी रविशंकर श्रीवास्तव पुत्र विशंभर श्रीवास्तव उम्र 54 बर्ष निवासी मकान नंबर ईएच-21 डीडी नगर ग्वालियर के शिकायती आवेदन पत्र आरोपित अभिमन्यु पुत्र चन्द्रभान सिंह उम्र 30 बर्ष निवासी वेंटकेश कालोनी, 12 नंबर बंगला इटारसी (मप्र) को गिरफ्तार किया गया है।
खुद को सीएम हाउस का कनेक्शन बताया था
अभिमन्यु सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उसने टेंडर के बदले 30% कमीशन मांगा था। और खुद को सीएम हाउस का कनेक्शन बताया था। उसने ठेकेदार रवि शंकर श्रीवास्तव को भोपाल में मिलने के लिए बुलाया। होटल मेरियट में मुलाकात हुई। यहां अभिमन्यु सिंह ने धमकी दी कि यदि उसने कमीशन के बिना ठेका प्राप्त किया तो भोपाल से भुगतान नहीं होने देगा। अभिमन्यु सिंह के दखल के कारण यह स्थिति बनी की टेंडर ही नहीं हो पाया।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।