MP स्कूल शिक्षा - शिक्षकों का कक्षा वार सत्यापन हेतु आदेश जारी, लास्ट डेट 17 जून

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा शालाओं में पदस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सत्यापन हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। संचालक श्री के के द्विवेदी ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को 17 जून 2024 तक का समय दिया है। 

आदेश में लिखा है कि, एजुकेशन पोर्टल पर प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं एवं उनमें पदस्थ अमले की जानकारी संधारित है। शासकीय शालाओं में पदस्थ अमले का सत्यापन निम्नानुसार किया जाना है :-
1. पदों की गणना :- समस्त शासकीय शालाओं के नामांकन के आधार पर शालावर पद पोर्टल पर प्रदर्शित किये गये हो इन्ही पदों के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित की जायेगी।
2. एजुकेशन पोर्टल से शालावार सूची Download कर संबंधित लोकसेवक सही शाला में दर्ज है। शालावार, लोकसेवक वार परीक्षण करें। यहां क्लिकयहां क्लिक करके सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
3. उच्च पद प्रभार का अध्यतनीकरण - जिन लोक सेवकों के आदेश पोर्टल से ऑनलाइन जनरेट हुये थे। उनको अद्यतन कर दिया गया है तथा जो आदेश मैन्युअली / ऑफलाइन जारी किये गये है उनका अद्यतन करने की सुविधा एजुकेशन पोर्टल पर संभागीय संयुक्त संचालक के Login पर उपलब्ध कराई गई है अतः जिन लोकसेवको ने उच्च पद पर Join कर लिया है उनका पदनाम / विषय / संस्था पोर्टल पर संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा दिनांक 13/06/2024 तक अपडेट की जायेगी तथा राज्य स्तर से जारी ऑफलाइन आदेश के अनुक्रम में जिन लोक शिक्षकों द्वारा Join किया गया है उनकी सूची आदेश पत्र सहित दिनांक 15/06/2024 तक संचालनालय को प्रेषित की जाये।

4. जो लोकसेवक किसी अन्य संस्था में प्रतिनियुक्ति पर चले गये है उनका पोर्टल पर तत्काल Stop Payment Permanent किया जाये। ताकि उनकी रिक्ति पर पदस्थापना की जा सके।

5. सभी लोकसेवकों के आईडी पर उनकी ई-सेवा पुस्तिका प्रदर्शित होती है अतः जिले में प्रचार-प्रसार कर सभी लोकसेवको से उनकी पदस्थापना संबंधी जानकारी सत्यापित करने को कहें और किसी प्रकार का संशोधन हो तो परीक्षण उपरांत संशोधन किया जाये। 

6. Subject Update - किसी शिक्षक के विषय में संशोधन किये जाने की प्रक्रिया पूर्व अनुसार ही रहेगी, जिनका विषय संशोधन किया जाना है उनकी नियुक्त / पदोन्नति आदेश जिसमें विषय उल्लेखित हो, संलग्न कर जिले का एकजाई प्रारूप संचालनालय के Email- educationportalmpdpi@gmail.com पर दिनांक 15/06/2024 तक भेजा जाये।

7. Inactive employee - यदि कोई शिक्षक किसी त्रुटिवश इनएक्टिव है तो पूर्व व्यवस्था अनुसार संबंधित शिक्षक से EKYC कराई जाये तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा Ekyc approve करने हेतु पत्र संचालनालय के email Id Educationportalmp@gmail.com पर भेजा जाये | Ekyc approve होते ही employee active हो जायेगा ।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही दिनांक 17.06.2024 तक पूर्ण की जाये। इसके पश्चात स्थानांतरण/पदोन्नति / उच्च पद प्रभार के लिए पोर्टल पर दर्ज जानकारी ही सत्यापित मान्य होगी। उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत समस्त जिले संलग्न प्रारूप में कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रेषित करेंगे।  

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!