मध्य प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदी में खुले आम रिश्वत ली जा रही है। सरकारी सिस्टम में इसे कमीशन कहा जाने लगा है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा शाजापुर में इसी प्रकार के कमीशन ले रहे डिप्टी कमिश्नर आरसी जरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पांच सहकारी समितियों ने शिकायत की है
डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक ने बताया की शाजापुर जिले की पांच समितियों के प्रबंधकों ने बताया सहकारिता उपायुक्त आर सी जरिया द्वारा समर्थन मूल्य पर शासकीय गेहूं की खरीदी पर प्रति क्विंटल पर एक रूपए की रिश्वत मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर हरिदास वैष्णव को शिकायतकर्ता बनाकर अन्य प्रबंधकों से लिखित में सहमति ले ली गई। हरिदास वैष्णव (समिति प्रबंधक दास्ताखेड़ी) और सहकारिता उपायुक्त के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को बतौर एविडेंस, शिकायत के साथ अटैच किया गया। शिकायत का सत्यापन और ऑडियो एविडेंस कलेक्ट हो जाने के बाद एसपी लोकायुक्त द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया।
प्लानिंग के तहत हरिदास वैष्णव को केमिकल युक्त 1.15 लख रुपए दिए गए। जैसे ही उन्होंने डिप्टी कमिश्नर कोऑपरेटिव को उनके ऑफिस में रिश्वत की रकम दी, मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने डिप्टी कमिश्नर को पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।