NAVRATRI SPECIAL RECIPES - फलाहारी कचोरी और चटनी

क्या नवरात्रि के दिनों में रोज-रोज आलू साबूदाना खा-खा कर बोर हो गए तो चलिए आज कुछ नया  खट्टा,मीठा और चटपटा ट्राई करते हैं।

NAVRATRI FOOD - Falhari Kachori Recipe

सबसे पहले सिंघाड़े और राजगीर का आटा लें और उसे थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह से थोड़ा कड़क सा गूंथ कर तैयार करें। कचोरी के अंदरं भरने के लिए सिकी हुई मूंगफली को दरदरा सा पीस लें और उसमें अपने स्वाद अनुसार और फलाहार में खाये जाने वाले मसाले मिलाकर तैयार कर लें, उसके बाद गूंथे हुए आटे को हाथ में थोड़ा-थोड़ा तेल लगाकर लोईयां बना ले और कचोरी का आकार देकर और मसाला भरकर उन्हें डीप फ्राई कर लें। आप चाहे तो आवश्यकता अनुसार मूंगफली के  दानों के साथ आलू भी ऐड कर सकते हैं।

NAVRATRI FOOD - Falhari Sauce Recipe

कचोरी बनाएंगे तो दही तो आपके पास होगा ही। उसके बाद बारी आती है मोस्ट इंटरेस्टिंग चीज, जो है फलाहारी चटनी। जिसे डालकर आपको बिल्कुल ओरिजिनल कचोरी जैसा स्वाद आएगा। इसके लिए आपको चाहिए इमली, अमचूर या कैरी जो भी आप के पास उपलब्ध हो, हरा धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, सौंफ, जीरा, सेंधा नमक, शक्कर या गुड। इन सभी को मिलाकर मिक्सी के जार में पीस लीजिए या सिल-बट्टे पर पीस लीजिये। तो तैयार है, आपकी फलाहारी चटनी। जिसे आप किसी भी फलाहारी डिश के साथ सर्व कर सकते हैं। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में religious पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!