मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने एक प्राथमिक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। चुनाव में लापरवाही के लिए नहीं बल्कि मिशन अंकुर के ऑडिट के दौरान पाया गया कि प्राथमिक शिक्षक समर सिंह रावत ने बच्चों के गलत उत्तर को भी सही MARK कर दिया था।
श्योपुर में फेल बच्चों को पास करने वाला शिक्षक सस्पेंड
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, कराहल क्षेत्र के दौरे पर थे। यहां उन्होंने सरकारी स्कूलों का दौरा किया और खुद शिक्षा के स्तर को चेक किया। उल्लेखनीय है कि श्री लोकेश कुमार जांगिड़, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय को भी सेवाएं दे चुके हैं। कलेक्टर ने जब छात्रों की पिछले सत्र की कक्षा 3 की मिशन अंकुर की अंग्रेजी की अभ्यास पुस्तिका का अवलोकन किया तो इसमें पाया कि प्राथमिक शिक्षक सुमेर सिंह रावत ने गलत उत्तरों पर भी बिना सुधारे सही का निशान लगा दिया है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताई है और शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
सिर्फ पास नहीं करना पढ़ाना भी है
साथ ही शाला प्रभारी को भी मॉनिटरिंग ठीक से नहीं करने पर नोटिस दिया है। कलेक्टर ने पाया कि पिछले सत्र की मिशन अंकुर की छात्र अभ्यास पुस्तिकाओं में आवधिक आकलन के प्रश्नों के सारे पृष्ठ रिक्त थे, किसी भी छात्र द्वारा इन्हें हल नहीं किया गया था, लेकिन छात्रों के ट्रैकर भर दिए गए, जो शिक्षक की लापरवाही है।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।