बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-3 के वाशेबल एप्रान निर्माण/मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण 3 जोड़ी गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है। इसके पूर्व इन गाड़ियों को रेलवे द्वारा निरस्त करने की घोषणा की गई थी। परन्तु अब निर्णय बदल दिया गया है। जो कि निम्नानुसार है:-
गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त नहीं, रूट बदला
दिनांक 11.04.2024, 18.04.2024, 25.04.2024, 02.05.2024 एवं 09.05.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस को ग्वालियर-गुना-मक्सी होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 14.04.2024, 21.04.2024, 28.04.2024, 05.05.2024 एवं 12.05.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को मक्सी-गुना-ग्वालियर होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी। उक्त अवधि में यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-अशोकनगर स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
सूरत-मुज़फ्फरपुर-सूरत निरस्त नहीं रूट बदला
दिनांक 12.04.2024, 19.04.2024, 26.04.2024, 03.05.2024 एवं 10.05.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुज़फ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को मक्सी- गुना-ग्वालियर होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी। दिनांक 14.04.2024, 21.04.2024, 28.04.2024, 05.05.2024 एवं 12.05.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुज़फ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस को ग्वालियर-गुना-मक्सी होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी। उक्त अवधि में यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-अशोकनगर स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल वालों के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस
दिनांक 10.04.2024, 17.04.2024, 24.04.2024, 01.05.2024 एवं 08.05.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरूचिरापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी। दिनांक 13.04.2024, 20.04.2024, 27.04.2024, 04.05.2024 एवं 11.05.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 20482 तिरूचिरापल्ली-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भोपाल-संत हिरादाराम नगर-नागदा-कोटा होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी। उक्त अवधि में यह गाड़ी सवाई माधोपुर-सोगारिया-गुना-अशोकनगर-बीना स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।