मध्य प्रदेश के छतरपुर टीकमगढ़ एवं ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के झांसी एवं ललितपुर जिले के नागरिकों के लिए गुड न्यूज़ है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन छतरपुर, टीकमगढ़ और ललितपुर वालों के लिए काफी उपयोगी होगी क्योंकि इस क्षेत्र के रेल यात्रियों के पास कोई भी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है।
बुंदेलखंड के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़
हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन की स्वीकृति दे दी है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। वंदे भारत का रूट भी फाइनल हो चुका है। ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में इसका स्टॉपेज होगा। यह बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात है। ऐसा पहली बार होगा जब इस बेल्ट में किसी हाई स्पीड ट्रेन को लाया जा रहा है। इससे सीधे तौर पर खजुराहो आने वाले यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट को फायदा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
खजुराहो-हजरत निजामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल
22469 खजुराहो-हजरत निजामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन सोमवार छोड़कर चलेगी। यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर 3:15 बजे छतरपुर पहुंचेगी, इसके बाद शाम 4:09 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी, यहां से रवाना होकर शाम 5:20 बजे ललितपुर पहुंचेगी। इसके बाद शाम 6:30 बजे झांसी, शाम 7:35 पर ग्वालियर, रात 9:05 पर आगरा और रात 11:10 पर हजरत निजामउद्दीन पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 22470 हजरत निजामउद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन से रवाना होकर सुबह 7:45 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 9:15 पर ग्वालियर, 10:35 पर झांसी पहुंचेगी। इसके बाद यहां से रवाना होकर सुबह 11:40 बजे ललितपुर और 12:26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर यह ट्रेन दोपहर 1:20 बजे छतरपुर और 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। यह ट्रेन हर स्टेशन पर दो मिनट का हॉल्ट लेगी।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।