आज के आर्टिकल में हम आपको नेशनल ओर इंटरनेशनल साइंस डे 2024 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। जिसमें Raman Effect और Uses of Raman Effect,National Science Day Wishes, Quotes भी शामिल है, जिन्हें आप अपने Whatsapp, Facebook Status पर भी लगा सकते हैं। अपने फ्रेंड्स रिलेटिव्स को मैसेज भी भेज सकते हैं और आप अपने स्कूल, कॉलेज या इंस्टिट्यूट के लिए एक अच्छी सी स्पीच तैयार कर सकते हैं।
National Science Day 2024 की Theme है
"विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक" "Indigeous Technologies for Viksit Bharat" कहते हैं प्रश्न पूछना बहुत अच्छी आदत होती है और कई बार प्रश्न पूछने से बहुत सारी समस्याओं का समाधान भी निकल आता है और कई बार प्रश्न इतने महत्वपूर्ण होते हैं कि वो इतिहास रच देते हैं और साइंस शब्द का तो मूलअर्थ ही है "जानना"।
National and International Science Day
आज हम ऐसे भारतीय वैज्ञानिक एवं फिजिसिस्ट की बात कर रहे हैं जिन्होंने भौतिकी (Physics; फिजिक्स) के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके इस काम के लिए उन्हें 1930 में नोबेल प्राइज भी मिला क्योंकि उन्होंने रमन प्रभाव की खोज की थी। रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 को हुई थी। इसी कारण 28 फरवरी का दिन "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" के रूप में मनाया जाता है परंतु क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस (International Science Day) कब से मनाया जाता है तो इसका सही जवाब है "10 नवंबर 2002" से।
National Science Day : रमन प्रभाव क्या है- What is Raman Effect
महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन को तो सभी जानते हैं। एक बार चंद्रशेखर समुद्री यात्रा कर रहे थे उन्होंने देखा कि पानी का तो कोई रंग ही नहीं है परंतु फिर भी समुद्र का रंग नीला दिखाई दे रहा है और उनके सामने प्रश्न उपस्थित हुआ कि समुद्र का रंग नीला क्यों दिखाई देता है। उसके बाद उन्होंने प्रत्येक पारदर्शी यानी ट्रांसपेरेंट वस्तु पर ध्यान दिया कि आखिर उसमें रंग कहां से आया और लगातार सात वर्षों तक वह इसी पर रिसर्च करते रहे। इसके बाद 28 फरवरी 1928 को उन्होंने रमन प्रभाव की खोज की। जब कोई एक रंग की प्रकाश किरण किसी ठोस या तरल माध्यम से होकर गुजरती है, तो बहुत कम तीव्रता की कुछ अन्य रंगों की प्रकाश किरण देखने को मिलती है। और खास बात यह है कि रमन प्रभाव को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने उपयोग में आने वाला यंत्र "स्पेक्ट्रोस्कोप" खुद ही विकसित किया था।
MOTIVATION FROM RAMAN EFFECT
"रमन प्रभाव को सिद्ध करने के लिए जिस यंत्र की जरूरत थी वह भी स्वयं सीवी रमन ने ही बनाया। यानी परेशानियां कितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर आप किसी काम को करना चाहते हैं तो आप कर ही लेंगे फिर चाहे 7 साल लगे या 17 या 70"।
रमन प्रभाव के उपयोग - Uses of Raman Effect
आज जो हम चारों तरफ रेलवे स्टेशन पर, एयरपोर्ट पर स्कैनर मशीन देखते हैं जिसके द्वारा सामान को हाथ लगाए बिना ही पता चल जाता है कि उसके अंदर क्या रखा हुआ है, ये रमन प्रभाव के कारण ही संभव हो सका। वर्तमान में फॉरेंसिक रिसर्च, रोग निदान, मेडिसिन, पेंट उद्योग आदि में रमन प्रभाव का उपयोग किया जाता है और उम्मीद है कि ब्लड टेस्ट के लिए भी रमन प्रभाव का उपयोग किया जाने लगेगा जिससे Blood का रमन स्पेक्ट्रम लेकर इसमें मौजूद ग्लूकोस,कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड आदि का पता लगाया जा सकेगा।
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
National Science Day 2024: 3 Best Wishes Whatsapp and Facebook Status
1. Science is everywhere, no matter if you believe or not.
Happy National Science Day to Everyone !
2. The science of today is the technology of tomorrow, build and be bold this National Science Day!
3. Science is not only a discipline of reason but also one of the romance and passion Happy National Science Day!
National Science Day 2024: Motivational Quetoes By Great Scientists
Success can come to you by courageous devotion to the task laying in front of you."CV Raman"
You cannot teach a man anything, you can only help him discover it in himself .-"Galileo"
Dream ,Dream, Dream, Dreams transform into thoughts and thoughts result in action. -"APJ Abdul Kalam"
National Science Day 2024 : Messages
Science is a way of understanding nature but it is also a way of understanding ourselves.Happy Science Day Whatsapp message
Everything is theoretically impossible until it is done ,so let's do something extraordinary today! Happy National Science Day 2024
The occasion of National Science Day reminds of all the ways in which science has contributed to our life.
Happy Science Day 2024