MP NEWS - शिवपुरी में भ्रष्ट पटवारी की सेवाएं डिसमिस्ड, DE में सूखा राहत के 50 लाख गबन का दोषी

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी एसडीएम श्री शिवदयाल धाकड़ ने सूखा राहत राशि घोटाला मामले में सस्पेंड चल रहे पटवारी श्री मणिकांत जैन को डिसमिस कर दिया। सेवा समाप्ति के आदेश पर दिनांक 12 फरवरी 2024 को हस्ताक्षर किए गए। 

मणिकांत जैन पटवारी की विभागीय जांच रिपोर्ट

इस आर्थिक अनियमितता का खुलासा भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग के कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) –व्दितीय मध्य प्रदेश, ग्वालियर द्वारा की गई जांच में हुआ था। CAG REPORT के आधार पर पटवारी श्री मणिकांत जैन को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद नायब तहसीलदार से डिपार्मेंटल इंक्वारी करवाई गई। विभागीय जांच में 87 कृषकों को 60,000/- (साठ हजार रुपये) से अधिक राहत राशि कुल राशि 27,35,920/-(सत्ताईस लाख पैंतीस हजार नो सौ बीस रुपये) में से 12,22,620/-(बारह लाख बाईस हजार छः सौ बीस रुपये) की राशि श्री जैन के स्वयं, पत्नी एवं दोनों बच्चों के बैंक खातों में जमा किये गये है, शेष राशि 15,13,300/- (पंद्रह लाख तेरह हजार तीन सौ रुपये) नवल सिंह, शिशुपाल, रघुवीर, बैजनाथ, मलखान, दौजा, अतर सिंह, अमरूद, अवतार, कमलकांत एवं हक्की कुल 11 व्यक्तियों के खातों में जमा होना पाया गया है।

राशि 22,86,753/- (बाईस लाख छियासी हजार सात सौ तिरेपन रूपये) में से राशि 21,32,753/- (इक्कीस लाख बत्तीस हजार सात सौ तिरेपन रुपये) श्री मणिकांत जैन के खाता क्रमांक 672063037552, पत्नी श्रीमती संगीता के खाता क्रमांक 8025230933, खाता क्रमांक 20463936985 एवं पुत्र गण यश जैन का खाता क्रमांक 20308583620 एवं हर्ष जैन के खाता क्रमांक 917010074182077 तथा कंप्यूटर प्रो. के खाता क्रमांक 1431797916 में राशि 1,54,000/- (एक लाख चौवन हजार रुपये) जमा होना पाया गया है जिसकी जांच में पाया गया कि श्री मणिकांत जैन के बैंक खाते में राशि 2,58,620/-, पत्नी श्रीमती संगीता जैन बैंक खाते में राशि 9,78,628/-, पुत्र यश जैन के खाते में राशि 6,45,171/- तथा हर्ष जैन के खाते में राशि 2,50,334/- इस प्रकार कुल राशि 21,32,753/- रुपये आपके एवं आपके परिवारजनों के खातों में जमा होना पाया गया है।

विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद पटवारी श्री मणिकांत जैन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया गया और अब नियम अनुसार सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!