मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित संकुल केंद्र बरखेड़ा की लेखा शाखा में पदस्थ सीनियर क्लर्क श्रीमती रानी शर्मा को एक महिला सहायक शिक्षक लिओलिना इक्का से ₹25000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
BHOPAL TODAY- पेंशन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए ₹50000 रिश्वत मांगी थी
मामले की शिकायत शिकायत भोपाल की शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां में पदस्थ सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने 14 फरवरी को की थी। जिसमें कहा था कि मैं अप्रैल 2024 में शासकीय सेवा से रिटायर हो रही हूं। मैंने अपने पेंशन संबंधी दस्तावेज जनवरी 2024 में लेखा शाखा संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा में पदस्थ रानी शर्मा के पास जमा कराए थे। जिसे बढ़ाने के ऐवज में उन्होंने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 25 हजार रुपए पर सहमति बनी। जिसके तहत सत्यापन के समय 15 हजार रुपए पहले मांगे गए। बाकी रकम बाद में देना तय हुआ था।
कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त की टीम
रानी शर्मा के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप की कार्रवाई जारी है। टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध कार्रवाई में शामिल रहें। ⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।