12th विज्ञान के बच्चों के लिए कॉलेज एडमिशन की सूचना

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित स्वायत्त संस्थान भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा एडमिशन नोटिस 2024 जारी कर दिया गया है। इसमें 5 वर्षीय बीएसएमएस तथा 4 वर्षीय बीएस उपाधि कार्यक्रम में प्रवेश की सूचना दी गई है। 

सूचना में बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान बरहमपुर भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवंतपुरम एवं तिरुपति में 5 वर्षीय बीएसएमएस तथा 4 वर्षीय बीएस उपाधि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 

विशिष्ट आकर्षण
विज्ञान में 5-वर्षीय बीएस-एमएस (द्विउपाधि) कार्यक्रम
• आर्थिक विज्ञान व अभियांत्रिकी विज्ञान में 4 वर्षीय बीएस उपाधि कार्यक्रम (केवल भा.वि.शि.अ.सं. भोपाल में)
• अग्रणी वैज्ञानिक शोध से प्रचुर कक्षा व प्रयोगशाला शिक्षण
• विस्तृत व गहन पाठ्यक्रम
• कार्यक्रम के शुरूआत से ही विश्वस्तरीय शोध सुविधाओं की सहज सुगम्यता
• शोध प्रशिक्षुता, एमएस थीसिस की दिशा में एक-वर्षीय शोध परियोजना व अन्तर्विषयी शोध करने के अवसर
• सुविधा-सुसज्जित छात्रावास व चिकित्सकीय सेवाओं से युक्त पूर्णतः आवासीय परिसर
• खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य पाठ्वेत्तर क्रियाकलापों में भाग लेने के अनेक अवसर 

अर्हता एवं आवेदन कैसे करें 

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2022 2023 अथवा 2024 में कम से कम 60% प्राप्तांक के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबल है। 
• आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इस हेतु liseradmission.in पर विजिट करें।
• आवेदकों को चाहिए कि वे ऑनलाइन फार्म भरने से पहले वेबसाइट के FAQ पृष्ठ पर जाकर सभी दिशा-निर्देश भली-भाँति समझ लें।
• अप्रतिदेय आवेदन शुल्क ₹2000 है। अनु. जाति / अनु जनजाति / कश्मीरी प्रवासी / दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अप्रतिदेय आवेदन शुल्क ₹1000 है। 

महत्वपूर्ण तिथियां 

दिनांक 1 अप्रैल को आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा 
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 13 में 2024 
आईसर अभिरुचि परीक्षण दिनांक 9 जून 2024 को होगा। 
पूछताछ के लिए संपर्क करे:
अध्यक्ष, संयुक्त प्रवेश समिति 2024
ई-मेल: askjac2024@iiserb.ac.in, वेबसाइट: https://www.liseradmission.in फोन: 0755-2691798 (सोमवार से शुक्रवार, अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक)

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !