दक्षिण अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात करने वाली 14 साल पुरानी कंपनी का आईपीओ आने वाला है। ग्रे मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ने लगी है। समाचार लेकर जाने तक ₹108 के शेयर पर ₹40 प्रीमियम की घोषणा की जा चुकी थी। यानी आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को मात्र 4 दिन में 37% प्रॉफिट होने की संभावना है।
About Megatherm Induction Limited in Hindi
मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड की स्थापना सन 2010 में हुई थी। Shesadri Bhusan Chanda, Satadri Chanda and Megatherm Electronics Private Limited इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो स्टील प्लांट के लिए उपकरण और कई प्रकार के सॉल्यूशन बनाती है। इसका हेड ऑफिस कोलकाता पश्चिम बंगाल में है। इसकी प्रोडक्शन यूनिट खड़गपुर में स्थित है। या कंपनी भारत के बाहर दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, खाड़ी देश, यूरोप, सार्क देश और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।
Megatherm Induction Limited Financial Information
- कंपनी की संपत्ति 146 करोड़ से बढ़कर 192 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 109 करोड़ से बढ़कर 266 करोड़ हो गया है।
- Net Worth 35 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़।
- Reserves and Surplus 26 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़।
- कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 43 करोड़ से घटकर 42 करोड़ रह गई है।
- Profit After Tax 3 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ हो गया है।
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि पिछले 1 साल में उसका रिवेन्यू 41.37% बढ़ गया है और Profit After Tax में 1171.94% की वृद्धि हुई है।
Megatherm Induction IPO GMP Trend
कंपनी ने दिनांक 19 जनवरी 2024 को अपना आईपीओ प्राइस 108 रुपए घोषित किया। इसी के साथ ग्रे मार्केट में ₹40 प्रीमियम की घोषणा कर दी गई। यानी कंपनी अपना ₹10 मूल्य का शेयर 108 रुपए में बेच रही है परंतु ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि स्टॉक मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की Estimated Listing Price 148 रुपए होगी। यदि यह पूर्वानुमान सही निकाल दो जो कोई भी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब कर लेगा। उसको अपने इन्वेस्टमेंट पर मात्र चार दिनों में 37% का प्रॉफिट होगा।
Megatherm Induction IPO open closing listing date
- कंपनी का आईपीओ 25 जनवरी को ओपन होगा।
- Megatherm Induction IPO की क्लोजिंग डेट 30 जनवरी 2024 है।
- अलॉटमेंट 31 जनवरी रिफंड्स 1 फरवरी को होंगे।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 2 फरवरी 2024 घोषित की गई है।
Megatherm Induction IPO issue price lot size investment
- Face Value ₹10 per share
- Price Band ₹100 to ₹108 per share
- Lot Size 1200 Shares
- investment ₹129,600
Megatherm Induction IPO Review - Buy or Not
समाचार लिखे जाने तक इस कंपनी की आईपीओ के लिए समाचार लिखे जाने तक किसी भी ब्रोकर अथवा कब से रजिस्टर्ड एडवाइजर द्वारा कोई समीक्षा और सलाह नहीं दी गई है।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।