Low investment high profit startup small business ideas in India
यदि आपको ऐसा स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए तैयार है जिसमें पहले 3 साल में कड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन उसके बाद आपका बिजनेस एक ब्रांड बन जाएगा। लोग आपकी फ्रेंचाइजी मांगने आएंगे और पांचवें साल में आपका टर्नओवर एक करोड़ से ज्यादा हो जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि, आज की स्थिति में इस स्टार्टअप के लिए इन्वेस्टमेंट मात्र ₹200000 है।
business opportunities in india
पूरे भारत में बच्चों की फिजिकल हेल्थ पर काफी पैसा खर्च किया जाता है। पेरेंट्स अपनी तरफ से जो भी बेस्ट पॉसिबल होता है, वह करते हैं। पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा एक सफल इंसान बने लेकिन सफलता के लिए मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना भी जरूरी है। पब्लिक यह जानती है परंतु उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि मेंटल हेल्थ के बारे में बताने वाला कोई है ही नहीं। आप इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के मनोचिकित्सक डॉक्टर आरके बंसल, मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रश्मि, सीबीएसई कॉर्डिनेटर नोएडा और एमिटी स्कूल की प्रिंसिपल रेनू सिंह और इनके जैसे तमाम विशेषज्ञ कहते हैं कि, पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का आईक्यू लेवल टेस्ट किया जाए। वह जानना चाहते हैं कि उनके बच्चे का IQ LEVEL कितना है। ताकि वह निर्धारित कर सके कि IQ LEVEL 120 तक पहुंचाने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत है।
आपको कुछ मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक से मिलना है। IQ LEVEL TEST करने का एक फुल प्रूफ फार्मूला तैयार करना है, और फिर अपना IQ LAB बनाकर ट्रायल शुरू कर देना है। यदि आप छोटे शहर में तो स्कूल लेवल पर, यदि आप किसी मेट्रो सिटी में है तो सोसाइटी लेवल पर ट्रायल कर सकते हैं। इस दौरान एक मिनिमम फीस लीजिए, ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे आ जाएं। इसके कारण आपका फार्मूला बिल्कुल करेक्ट हो जाएगा, और फिर आप अपना ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं।
youth entrepreneurship ideas in india
इस स्टार्टअप बिजनेस के लिए ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। यदि आप साइंस के स्टूडेंट है तो आपकी सफलता की संभावना काफी ज्यादा है। यदि आपने MBA अथवा इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर ली है, तो आप इस बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। याद रखिए कि इस स्टार्टअप में कम से कम तीन अलग-अलग सब्जेक्ट के को फाउंडर की जरूरत है।
business ideas for women in india
हाउसवाइफ महिलाओं के लिए यह गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। यदि आपके ऊपर फैमिली को हेल्प करने का प्रेशर नहीं है तो यह स्टार्टअप न्यू बिजनेस आइडिया आपको सफलता के शिखर तक ले जा सकता है। बच्चों के मामले में हमेशा यह माना जाता है कि महिलाएं ज्यादा संवेदनशील और समझदार होती है। महिलाओं में कुछ ऐसा गॉड गिफ्टेड होता है जो बच्चों के मामले में उन्हें पुरुष से बेहतर बनाता है। यही गुण आपको आपके बिजनेस में सफलता दिला सकता है।
business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी यदि किसी बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उनके लिए यह स्टार्टअप आइडिया उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि का कारण बन सकता है। दूसरों की तुलना में आपकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, आप इस फार्मूले का पेटेंट करवा सकते हैं। आपके पास अपनी लाइफ का एक्सपीरियंस है इसलिए वैज्ञानिक और विशेषज्ञों की टीम का सिलेक्शन करने में आप बाकी सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। थोड़ा बड़ा इन्वेस्टमेंट करके, जो काम 3 साल में किया जाना है उसे 1 साल में पूरा किया जा सकता है।
profitable business ideas in india
इस बिजनेस में बड़ी कमाई की संभावना है। IQ LEVEL TEST करने की फीस ₹5000 तक है और खर्चा अधिकतम ₹500 का भी नहीं है। इस फील्ड में प्रतिस्पर्धा नहीं है, इसलिए आपको तेजी से सफलता प्राप्त हो सकती है। यदि फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू हो गया तो आपकी कमाई की रकम आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा हो सकती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।