म्यूचुअल फंड सही तो है लेकिन 4496 में से कौन सी स्कीम सबसे ज्यादा फायदा दे रही है, पढ़िए

भारत में कुल 42 म्युचुअल फंड कंपनियां काम कर रही है। इन कंपनियों द्वारा 4771 म्युचुअल फंड निवेश योजनाएं संचालित की जा रही है। टीवी पर विज्ञापन आता है कि म्यूचुअल फंड सही है, और लोग म्युचुअल फंड में SIP करने का फैसला लेते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि 4496 ओपन एंडेड म्युचुअल फंड स्कीम में से कौन सी वाली स्कीम में अपना पैसा लगाया जाना चाहिए। आई 2023 के प्रदर्शन को देखते हैं, शायद आपको डिसीजन बनाने में मदद मिल जाए। 

2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट स्कीम 

  • आदित्‍य बिरला सन लाइफ निफ्टी स्‍मॉलकैप 50 इंडेक्‍स फंड (रेगुलर) स्‍मॉलकैप 60.60
  • आदित्‍य बिरला सन लाइफ निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्‍स फंड (रेगुलर) मिडकैप 52.56
  • कोटक म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) लार्जकैप 51.82
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) लार्जकैप 51.50
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) लार्जकैप 51.30
  • निप्पॉन इंडिया निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) लार्जकैप 51.20
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) लार्जकैप 51.10
  • SBI म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) लार्जकैप 50.90
  • निप्पॉन इंडिया निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) मिडकैप 50.70
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) मिडकैप 50.60
  • SBI म्यूचुअल फंड निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) मिडकैप 50.50
  • निप्पॉन इंडिया निफ्टी स्‍मॉलकैप 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) स्‍मॉलकैप 50.40
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड निफ्टी स्‍मॉलकैप 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) स्‍मॉलकैप 50.30
  • SBI म्यूचुअल फंड निफ्टी स्‍मॉलकैप 50 इंडेक्‍स फंड (डायरेक्‍ट) स्‍मॉलकैप 50.20 

म्युचुअल फंड में पब्लिक का कितना पैसा लगा हुआ है 

यह एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है। शेयर बाजार में छाई हरियाली के पीछे म्युचुअल फंड का बड़ा हाथ है। साल 2022 की तुलना में साल 2023 में म्युचुअल फंड में निवेश की गई धनराशि में 20% की वृद्धि हुई है। साल 2023 में भारत के सभी म्युचुअल फंड में टोटल इन्वेस्टमेंट 44.5 लाख करोड रुपए हो गया है। एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि, पब्लिक ने बैंक में फिक्स डिपाजिट के विकल्प के रूप में म्युचुअल फंड का चुनाव करना शुरू कर दिया है। साल 2023 में सभी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट में औसत 10% की वृद्धि हुई है। यह म्युचुअल फंड की 20% वृद्धि से 50% काम है। एक अन्य जानकारी के अनुसार भारत के सभी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट में कल 127.45 लाख करोड रुपए जमा है। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!