शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भोपाल के प्राचार्य श्री श्रीकांत गोलाईत ने बताया कि शासकीय संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में 19 दिसंबर को प्रात:10.30 बजे से रोजगार मेला लगाया जाएगा।
आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी नियुक्ति नियमित आधार पर
उन्होंने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण व्यवसाय फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक वर्ष 2022 एवं 2023 के उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आईटीसी कम्पनी लिमिटेड बडीयाखेडी इंडस्ट्रियल एरिया सीहोर का प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति नियमित आधार पर 14 हजार 521 रूपए प्रतिमाह वेतन एवं रियायती दर पर भोजन एवं परिवहन व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी। प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए दस्तावेजों सहित इच्छुक अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना - आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत मछली पालन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इसके तहत मछुआरे मत्स्यकृषक या मत्स्यपालन के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग पातन मत्स्यबीज प्रक्षेत्र सेंट्रल लायब्रेरी, सुल्तानियां लेडी हॉस्पीटल के पास भोपाल में 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। क्लस्टर आधारित पहले आओ पहले पाओं के आधार प हितग्राहियों के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।