मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए मध्य प्रदेश के कई जिलों से पुलिस फोर्स बुलाया गया है। नीमच से आए ASI श्री कैलाश शर्मा की भोपाल में, एक रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्री कैलाश शर्मा की ड्यूटी VIP ROAD पर लगाई गई थी। मंगलवार की शाम जब वह अपनी ड्यूटी पॉइंट पर तैनात थे, एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई। ड्यूटी पर उनके साथ तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों ने घायल श्री कैलाश शर्मा को अस्पताल पहुंचाया परंतु इससे पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी। डॉक्टर का कहना है सर पर गंभीर घाव के कारण उनकी मृत्यु हुई।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।