Upcoming IPO Baba Food - ओपनिंग के एक दिन पहले GMP Trend 46%, कमाई का मौका

Baba Food Processing India Limited भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। IPO ओपनिंग की तारीख 3 नवंबर है और इसके ठीक 1 दिन पहले बाबा फूड प्रोसेसिंग का GMP Trend 40% पहुंच गया। Baba Food Processing Day-wise IPO GMP Trend 30 अक्टूबर से लगातार बढ़ता जा रहा है। 

Baba Food Processing IPO GMP Trend

कंपनी ने आईपीओ प्राइस ₹76 दिनांक 28 अक्टूबर को घोषित कर दी थी परंतु ग्रे मार्केट की विशेषज्ञ 30 अक्टूबर तक कंपनी की कुंडली का अध्ययन करते रहे। 30 अक्टूबर को पहली बार GMP घोषित किया गया। इसके बाद 31 अक्टूबर को ₹30 और 2 नवंबर को ₹35 घोषित कर दिया गया है। अर्थात जो कोई भी दिनांक 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच ₹76 प्रति शेयर के भाव में आईपीओ सब्सक्राइब कर लेता है, लिस्टिंग की तारीख 16 नवंबर को उसके ₹76 वाले शेयर की कीमत 111 रुपए होगी। ₹76 की एक शेयर पर ₹35 का फायदा होगा। यह कैलकुलेशन 46.05 प्रतिशत है। 

Baba Food Processing India Limited Financial Information (काम धंधा कैसा चल रहा है)

  • संपत्ति 45 करोड़ से बढ़कर 68 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 107 करोड़ से बढ़कर 190 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 16 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 12 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन उधारी 23 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़। 
  • खर्च और टैक्स के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़। 

Baba Food Processing IPO share price open close listing date

  • आईपीओ की ओपनिंग 3 नवंबर। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग 7 नवंबर। 
  • अलॉटमेंट 10 नवंबर रिफंड्स 13 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 15 नवंबर। 
  • NSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग 16 नवंबर। 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹121,600 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹121,600 

बाबा फूड प्रोसेसिंग इंडिया लिमिटेड की स्थापना सन 2015 में बिहार में हुई थी। यह कंपनी कई प्रकार के आते बनती है। कंपनी में लगभग 120 कर्मचारी हैं और कंपनी के प्रमोटर का नाम श्री योगेश कुमार साहू है। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!