MP NEWS - स्वास्थ्य विभाग में फिर बाहर आया सार्थक एप का जिन्न, लघु वेतन कर्मचारी परेशान

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अस्पताल प्रशासन संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुडा भवन भोपाल ने पत्र 630 भोपाल दिनांक 30.10.2023 के द्वारा पत्र जारी कर प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से सार्थक एप मे उपस्थिति दर्ज नहीं किये जाने हेतु स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस क्रम में सीएमएचओ और सिविल सर्जन द्वारा तत्काल पत्र जारी कर चिकित्सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थित सार्थक एप में दर्ज न होने पर वेतन आहरण न करने की चेतावनी जारी कर दी गई। 

प्रदेश के चिकित्सकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि एप चिकित्सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में न होकर विभिन्न विसंगतियों से पूर्ण है। इन विसंगतियों के कारण एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में चिकित्सकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कई प्रकार की समस्याएं आने की संभावनाएं है। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ उपस्वास्थ्य केन्द्र ऐसे भी हैं जहां इंटरनेट एवं लाईट का अभाव है, जहां से उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है, स्वास्थ्य विभाग जो कि आपातकालीन सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित करता है ऐसे विभाग में कार्यरत चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ड्यूटी समय की अनिश्चितता एवं परिवर्तनशीलता का सूक्ष्म परीक्षण करने के पश्चात् तथा इसकी उपयोगिता सुनिश्चित होने पर इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग में लागू नहीं किया जाये एवं व्यवहारिक कठिनाईयों हेतु इसे सरलीकृत कर समस्त संगठनों के पदाधिकारियों से विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर दोनों पक्षों की सहमति तक इसे स्थगित रखा जाये। चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल भी उपलब्ध नहीं है और साफ्टवेयर चलाना भी नहीं आता। 

जिससे उनके द्वारा एप में उपस्थिति दर्ज किया जाना संभव नहीं है। अन्य विभागों में सार्थक एप क्यों लागू नहीं की गई, जबकि स्वास्थ्य विभाग शासन की रीढ की हड्डी है और कोरोना काल में कोरोना योद्वाओं द्वारा लगातार बिना जान की परवाह किये दिन रात काम किया है उसके बाद भी शासन को कोरोना योद्वाओं में विश्वास क्यों नहीं है।

संघ के योगेन्द्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, इंद्रजीत मिश्रा, सतीश देशमुख, अमित पटेल, आकाश गुप्ता, प्रीतोष तारे, आदित्य जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, कीर्तीमान सिंह, राजीव मिश्रा, योगेश कपूर, पंकज जायसवाल, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, हेमन्त गौतम, महेन्द्र चौधरी, अमित गौतम, शैलेन्द्र दुबे, दिनेश वर्मा, रामकृष्ण तिवारी, संदीप चौबे, रितुराज गुप्ता, आदि ने प्रमुख सचिव म.प्र. शासन से मांग की है कि इस एप को तत्काल निरस्त किया जाये और समस्त चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ववत ही ली जाये। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!