MP CAREER NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों से जानकारी मांगी गई

मध्य प्रदेश (RSK) राज्य शिक्षा केंद्र ने शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में अकादमिक एवं गैर अकादमिक, स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी (स्टाफिंग) उपलब्ध कराने के संबंध में नोटिस जारी किया है।

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पत्र क्रमांक 2915 द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में अकादमिक एवं गैर एकेडमिक स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी स्टाफिंग उपलब्ध कराने विषयक जानकारी मांगी गई है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालक, आंग्ला भाषा शिक्षण संस्थान, भोपाल, संचालक राज्य विज्ञान शिक्षा एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, जबलपुर, प्राचार्य शासकीय शिक्षा मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय, जबलपुर प्राचार्य प्रगति शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल/ जबलपुर, शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान, जबलपुर, प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय समस्त शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त, मध्य प्रदेश से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अकादमिक एवं गैर एकेडमिक स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी (स्टाफिंग) उपलब्ध कराने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

इस नोटिस के अनुसार शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने एवं रिक्त पदों की पूर्ति के लिए स्टाफिंग की अध्ययन स्थिति की अत्यंत आवश्यकता है इसके लिए संलग्न प्रपत्र पर विषय वार स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी दिनांक 01 नवंबर 2023 की स्थिति में राज्य शिक्षा केंद्र को 02 दिन में ईमेल द्वारा भेजना सुनिश्चित करें यह जानकारी ई -मेल  te_mpscert @yahoo.com & Whatspp group (DIET, CTE, IASE) पर उपलब्ध कराएं। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!