Government jobs - मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी भर्ती हेतु आवेदन का लास्ट चांस

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य वन सेवा एवं अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया है। कोई भी ग्रेजुएट उपरोक्त परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकता है। उपरोक्त भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन करने का लास्ट चांस है। दिनांक 8 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। 

MPPSC 2023 मध्य प्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए पात्रता

शैक्षणिक अर्हता राज्य सेवा परीक्षा 2023 हेतु सभी स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी पात्र हैं।
(क) माननीय उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर में दायर याचिका क्रमांक 5096/2023 में पारित अंतिम आदेश दिनांक 08.03.2023 के अनुपालन में अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों को रोज़गार कार्यालय में पंजीयन से मुक्त रखा गया है।
(ख) मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को जीवित रोज़गार पंजीयन आवेदन करते समय आवश्यक नहीं होगा, किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आयोग कार्यालय में वांछित दस्तावेज भिजवाने की अंतिम तिथि तक रोज़गार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र अनिवार्यत: प्रस्तुत करना होगा।
(ग) मध्यप्रदेश शासन की सेवा में कार्यरत शासकीय / निगम/ मण्डल / उपक्रम / आयोग/ बोर्ड/विश्वविद्यालय / स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक अभ्यर्थियों को विभाग / कार्यालय द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण- पत्र को मान्य किया जाएगा। उपर्युक्तानुसार अनापत्ति प्रमाण रहेगी। पत्र प्रस्तुत करने पर रोज़गार पंजीयन से छूट।

MPPSC 2023 NOTIFICATION DIRECT LINK

कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर एमपी ऑनलाइन लिमिटेड द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के लिए संचालित किया जा रहा डेडीकेटेड पोर्टल डिस्प्ले हो जाएगा। यहां "राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 / राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023" से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीख एवं नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल उपलब्ध है। सिंगल क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं। 
https://mppsc.mp.gov.in/Applyonline

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!